Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 31, 2024, 07:27 PM (IST)
Netflix Release in January 2024: मनोरंजन के लिहाज से साल का पहला महीना OTT प्लेटफॉर्म पर काफी खास रहा। ओटीटी फिल्म पर कई नई फिल्में और सीरीज रिलीज की गई हैं। अगर आप Netflix सब्सक्राइबर हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। आज हम आपको नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुए उन कॉन्टेंट की जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि जनवरी 2024 में स्ट्रीम हुई हैं। और पढें: Dhurandhar OTT Release: Netflix पर रिलीज होगी धुरंधर फिल्म, डेट हुई लीक!
जनवरी महीने में Netflix पर काफी कुछ नया स्ट्रीम हुआ है। इसमें मनोज बाजपेयी की सस्पेंस-थ्रिलर ‘Killer Soup’ सीरीज से लेकर रणबीर कूपर स्टारर फिल्म स्टारर फिल्म ‘Animal’ शामिल है। फैन्स लंबे समय से इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। यहां देखें Netflix पर जनवरी में स्ट्रीम हुई कुछ बेस्ट नई फिल्मों और सीरीज की लिस्ट- और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी
Animal- रणबीर कपूर स्टारर फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। लंबे इंतजार के बाद फाइनली जनवरी में यह फिल्म ओटीटी पर आ गई है। यह फिल्म 26 जनवरी को Netflix पर स्ट्रीम हुई थी। और पढें: Netflix ने मोबाइल ऐप में ये खास फीचर किया बंद, यूजर्स को होगी ये परेशानी
Killer Soup- मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन गुप्ता स्टारर Killer Soup सीरीज 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई थी। यह एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जिसके अंत तक आपको कुछ ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे।
Salaar– सलार साउथ की सुपरहिट फिल्म जनवरी में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे स्टार्स मेन लीड रोल में हैं।
Lift- लिफ्ट फिल्म को 12 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है। यह एक क्राइम ड्रामा है, जिसमें एक ऐसे ग्रुप की कहानी देखने को मिलेगी जो कि हवा में प्लेन को लूटने की प्लानिंग करता है।
Hi Papa- यह फिल्म 4 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई थी। इसमें मृणाल ठाकुर और नानी मेन लीड रोल में है। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है।
Badland Hunters- यह दक्षिण कोरियाई फिल्म है, जिसे जनवरी में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था।
The Brothers Sun- सीरीज 4 जनवरी को स्ट्रीम किया गया है। यह एक्शन कॉमेजी ड्रामा सीरीज है।
Gyeongseong Creature– सीरीज 5 जनवरी को Netflix पर स्ट्रीम की गई थी। इस सीरीज को दो पार्ट में स्ट्रीम किया गया है। सीरीज का दूसरा पार्ट 5 जनवरी को स्ट्रीम किया गया है।
Society of the Snow- फिल्म Netflix पर 26 जनवरी को स्ट्रीम की गई है। यह सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म हैं, जिसमें 1972 में Uruguayan फ्लाइट क्रैश घटना पर आधारित फिल्म है।
60 minitus- फिल्म नेटफ्लिक्स पर 19 जनवरी को स्ट्रीम की गई थी। इस फिल्म की कहानी एक फाइटर पर केंद्रित है, जो कि अपनी फाइट्स के साथ-साथ अपनी बेटी की कस्टडी के लिए लड़ाई लड़ रहा है।