
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 07, 2024, 03:34 PM (IST)
The Kerala Story OTT release: पिछले साल 5 मई को द केरल स्टोरी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। थिएटर रिलीज के दौरान यह फिल्म काफी विवादों में रही। कुछ लोगों ने फिल्म को सराहा, तो कुछ ने इसकी आलोचना की। थिएटर रिलीज के बाद से ही फैन्स फिल्म के OTT रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिसे महीने-दर-महीने टाला जा रहा था। अब फाइनली फैन्स का इंतजार खत्म होने जा रहा है। फिल्म की OTT रिलीज कंफर्म हो गई है। अगर आपने अब-तक द केरल स्टोरी नहीं देखी है, तो अब आप इसे घर बैठे अपने टीवी पर इन्जॉय कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी ओटीटी रिलीज से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित ‘The Kerala Story’ फिल्म को ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा कंफर्म की गई है। ZEE ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म की है। और पढें: Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, इस रिचार्ज प्लान में मिल रहा Netflix और Zee5 बिल्कुल फ्री
The wait is officially over! The most anticipated film is dropping soon on ZEE5!#TheKeralaStory premieres on 16th February, only on #ZEE5#TheKeralaStoryOnZEE5 #VipulAmrutlalShah pic.twitter.com/4mBGyTTp4S
और पढें: इस प्लान में मिलते हैं 10 से ज्यादा OTT के सब्सक्रिप्शन
— ZEE5 (@ZEE5India) February 6, 2024
द केरल स्टोरी फिल्म ZEE5 पर 16 फरवरी को स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए ZEE ने X पोस्ट पर लिखा, “इंतजार आखिरकार खत्म हो रहा है। बहु प्रतिक्षित फिल्म ZEE5 पर जल्द ही आने वाली है।”
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें, तो इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्दि इडनानी व देवगर्शिनी जैसे स्टार्स मेन लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन द्वारा किया गया है।
The Kerala Story फिल्म के स्टोरी प्लॉट की बात करें, तो फिल्म में लव जिहाद की कहानी दिखाई गई है। इसकी कहानी तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जिनका ब्रेनवॉश करके उन्हें मुसलमान बनवा दिया जाता है। उनमें से एक लड़की को शादी का झांसा देकर ISIS का हिस्सा बनाने के लिए देश से बाहर ले जाया जाता है। मेकर्स का कहना है कि यह कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है। केरल में ऐसी हजारों लड़कियों का धर्म परिवर्तन किया जा चुका है।