
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 08, 2023, 06:16 PM (IST)
Amazon Prime Video की पॉपुलर वेब सीरीज ‘The Family Man’ के तीसरे पार्ट का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले कहा जा रहा था कि इस सीरीज का तीसरा पार्ट साल 2022 नवंबर महीने में स्ट्रीम होगा। हालांकि, अब तमाम अटकलों के बीच खुद इस शो के मेन लीड मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपने इंस्टाग्राम पेज के जरिए The Family Man 3 की स्ट्रीम डेट का खुलासा कर दिया है। और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपने Instagram पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए The Family Man के सीजन 3 की स्ट्रीम डेट का भी खुलासा होता है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है, “‘फैमिली’ के साथ आ रहा हूं… स्वागत नहीं करोगे हमारा?” देखिए वीडियो- और पढें: Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन लिए बिना फ्री में देखें Panchayat Season 4, Jio का जुगाड़
और पढें: Amazon Prime Video सब्सक्राइबर्स को झटका, पैसे देने के बाद भी दिखेंगे विज्ञापन
View this post on Instagram
इस वीडियो के जरिए संकेत मिलते हैं कि The Family Man 3 वेब सीरीज इस साल होली के मौके पर स्ट्रीम की जाएगी। बता दें, इस साल होली 8 मार्च 2023 को मनाई जाएगी। इसका मतलब यह है कि द फैमिली मैन का सीजन 3 इस होली 8 मार्च को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगा।
आपको बता दें, इस सीरीज का पहला सीजन साल 2019 में स्ट्रीम किया गया था, जबकि दूसरा सीजन साल 2021 में स्ट्रीम हुआ था। स्टोरी प्लॉट की बात करें, तो इसके पहले सीजन में मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के किरदार में दिखे हैं, जो कि ऊपर से एक सीधा-साधा आम आदमी लगता है लेकिन वह नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने वाला एक सीनियर ऑफिसर होता है। इस सीरीज में केस सुलझाते श्रीकांत को फैमिली संभालते हुए दिखाया गया है। पहले और दूसरे सीजन की कहानी काफी अलग-अलग है। पहले सीजन में वह जहां आतंकी हमले की छानबीन करते दिखे थे, तो दूसरे सीजन में वह तमिल श्रीलंकन बागी के भिड़ते दिखे थे। तीसरे सीजन की झलक दूसरे सीजन के अंत में मिल गई थी, जो कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान बेस्ड कहानी होगी।
शाहिद कपूर स्टारर वेब सीरीज Farzi सीरीज भी 10 फरवरी 2023 को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में शाहिद कपूर के साथ-साथ विजय सेतुपति भी मेन लीड रोल में हैं। रणवीर सिंह स्टारर कॉमेडी फिल्म Cirkus (सर्कस) Netflix प्लेटफॉर्म पर 17 फरवरी 2023 को स्ट्रीम होगी। सर्कस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा, मुरली शर्मा, संजय मिश्रा, जॉनी लिवर जैसे स्टार्स शामिल हैं।