
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 17, 2023, 05:01 PM (IST)
Pathaan OTT Release: लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ‘पठान’ (Pathaan) फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। थिएटर रिलीज से पहले इस फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग डिटेल्स भी सामने आ गई है। यूं तो फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए एडवांस बुकिंग कर चुके होंगे, लेकिन कुछ लोग इसके OTT पर आने का इंतजार कर रहे होंगे। उन फैन्स के लिए यह खबर काफी अहम होने वाली है। बता दें, शाहरुख खान आखिरी बार ‘Brahmastra: Part One – Shiva’ फिल्म में कैमियो रोल में नजर आए थे। और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया
शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह पहली बार होगा कि थिएटर रिलीज से पहले किसी फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई हो। जी हां, लेटेस्ट रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि यह फिल्म Amazon Prime Video ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 25 अप्रैल को स्ट्रीम की जाएगी। और पढें: Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन लिए बिना फ्री में देखें Panchayat Season 4, Jio का जुगाड़
रिपोर्ट्स की मानें, तो यह जानकारी दिल्ली हाईकोर्ट में यशराज फिल्म्स के ओटीटी रिलीज में कुछ बदलावों की सुनवाई चल रही थी। इस सुनवाई के दौरान ही फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का खुलासा हुआ है। और पढें: Amazon Prime Video सब्सक्राइबर्स को झटका, पैसे देने के बाद भी दिखेंगे विज्ञापन
हाल ही में कई नई फिल्में व शो के ओटीटी स्ट्रीमिंग रिवील की गई है, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मजनू’ (Mission Manju) इसी हफ्ते ओटीटी पर दस्तक दे रही है। यह फिल्म Netflix पर 20 जनवरी 2023 को स्ट्रीम होगी, यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है।
इसके अलावा, मच अवेटेड Black Panther Wakanda Forever की ओटीटी रिलीज डेट भी कंफर्म हो गई है। यह फिल्म भारत में Disney+ Hotstar ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 1 फरवरी 2023 को स्ट्रीम की जाएगी। भारत में यह फिल्म हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में स्ट्रीम होगी।
शाहिद कपूर स्टारर वेब सीरीज Farzi की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी गई है। यह सीरीज 10 फरवरी 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।