27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Kohraa से लेकर The Trial तक, इस हफ्ते OTT पर देखें ये नई फिल्में और शो

जुलाई के दूसरे हफ्ते OTT पर क्राइम-थ्रिलर से लेकर कोर्ट-ड्रामा जैसे वेब सीरीज स्ट्रीम होने वाली है। यहां देखें पूरी लिस्ट

Published By: Manisha

Published: Jul 10, 2023, 05:46 PM IST

OTT

Story Highlights

  • Bird Box का दूसरा पार्ट इस हफ्ते Netflix पर होगा स्ट्रीम
  • Disney+ Hotstar पर आ रही काजोल की कोर्ट-ड्रामा सीरीज
  • College Romance का चौथा सीजन भी इस हफ्ते ओटीटी पर होगा स्ट्रीम

OTT Releases This Week: जुलाई महीने के दूसरे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। जुलाई का पहला हफ्ता OTT पर काफी शानदार रहा। पिछले हफ्ते सोनम कपूर की क्राइम-थ्रिलर ‘Blind’ फिल्म Jio Cinema पर स्ट्रीम की गई थी। इसके अलावा, Disney+ Hotstar पर हॉरर वेब सीरीज ‘अधूरा’ की स्ट्रीम की गई थी। पिछले हफ्ते की तरह जुलाई का दूसरा हफ्ता भी ओटीटी पर काफी कुछ नया लेकर आ रहा है।

जुलाई के दूसरे हफ्ते OTT पर क्राइम-थ्रिलर से लेकर कोर्ट-ड्रामा जैसे वेब सीरीज स्ट्रीम होने वाली है। इसमें काजोल की The Trial: Pyaar, Kaanoon, Dhokha सीरीज शामिल है, जो कि Disney+ Hotstar पर आने वाली है। इसके अलावा, पॉपुलर सर्वाइवल ड्रामा Bird Box का दूसरा पार्ट इस हफ्ते Netflix पर दस्तक देने वाला है। जानें इस हफ्ते ओटीटी पर कब और क्या होगा स्ट्रीम।

Bird Box Barcelona

Bird Box का दूसरा पार्ट Netflix पर 14 जुलाई को स्ट्रीम होगा। यह साल 2018 में रिलीज हुई बर्ड बॉक्स का दूसरा पार्ट है, जिसमें एक ऐसी शक्ति है जिसे जो भी देखता है खुदकुशी कर लेता है। इसी शक्ति से बचने के लिए कुछ लोग अपनी आंखों पर पट्टी बांध लेते हैं, ताकी वे जिंदा रह सके। यह एक पॉपुलर सर्वाइवल ड्रामा है, जिसके दूसरा पार्ट का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली इस हफ्ते फैन्स का इंतजार खत्म होने जा रहा है।

The Trial: Pyaar, Kaanoon, Dhokha

The Trial एक कोर्ट ड्रामा वेब सीरीज है। इस सीरीज में काजोल मेन लीड रोल में नजर आएंगी। यह सीरीज Disney+ Hotstar पर 14 जुलाई को स्ट्रीम होने वाली है। शो में काजोल अपनी दो बेटियों को पालने के लिए वकील बनती हैं। इन दिनों ओटीटी पर कोर्ट ड्रामा काफी पसंद किया जा रहा है।

Kohrra


बरुण सोबती और सुविंदर विक्की स्टारर Kohrra वेब सीरीज Netflix पर स्ट्रीम होगी। यह एक इन्वेस्टिगेशन क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है। पिछले हफ्ते ही सीरीज का ट्रेलर और स्ट्रीमिंग डिटेल्स शेयर की गई थी। यह सीरीज Netflix पर 15 जुलाई 2023 को स्ट्रीम होगी। ट्रेलर में पंजाब पुलिस एक मर्डर केस की गुत्थी सुलझाती दिखी है। शो की कहानी पंजाब पृष्टभूमि पर बेस्ड है, जहां एक NRI का मर्डर हो गया है, जिसकी बॉडी खेतों में पाई गई है। वहीं, एक NRI भी गुमशुदा है। दोनों केस की छानबीन बरुण सोबती और उनके साथी सुविंदर विक्की कर रहे हैं।

King The Land


King The Land वेब सीरीज 13 जुलाई को भारत में Netflix पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज को हिंदी भाषा में स्ट्रीम किया जाएगा। अगर आप कोरियन रोमांटिक ड्रामा देखने के शौकिन है, तो इस हफ्ते इस शो को ओटीटी पर इन्जॉय कर सकते हैं।

TRENDING NOW

College Romance Season 4


College Romance का चौथा सीजन इस हफ्ते 14 जुलाई को SonyLiv पर स्ट्रीम होगा। इस शो की कहानी 7 दोस्तों पर बेस्ड है। इस सीजन में कॉलेज के लास्ट ईयर की कहानी दिखाई जाएगी, जिसके बाद कैम्पस के बाहर की दुनिया उनका इंतजार कर रही होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language