22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Rocket Boys सीजन 2 से लेकर Black Adam तक, इस वीकेंड OTT पर इन्जॉय करें ये नए कॉन्टेंट

सिर्फ फिल्में व शो ही नहीं इस वीक ओटीटी पर स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा, Sony LIV की पॉपुलर सीरीज Rocket Boys season 2 भी इस हफ्ते स्ट्रीम हो चुका है। यहां देखें पूरी लिस्ट।

Published By: Manisha

Published: Mar 16, 2023, 08:46 PM IST

OTT

Story Highlights

  • Caught Out डॉक्यूमेंट्री Netflix पर होगी स्ट्रीम
  • Black Adam फिल्म Amazon Prime Video पर देखने के लिए है उपलब्ध
  • Kuttey फिल्म नेटफ्लिक्स पर आज हो गई है स्ट्रीम

OTT लवर्स के लिए यह वीकेंड काफी कुछ नया लेकर आया है। इस वीक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई नए शो व फिल्में स्ट्रीम हुई हैं। सिर्फ फिल्में व शो ही नहीं इस वीक ओटीटी पर स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा, Sony LIV की पॉपुलर सीरीज Rocket Boys season 2 भी इस हफ्ते स्ट्रीम हो चुका है। यहां देखें पूरी लिस्ट।

Rocket Boys season 2 on Sony LIV


Rocket Boys सीरीज का दूसरा सीजन SonyLiv पर आज 16 मार्च 2023 को स्ट्रीम हो गया है। यह SonyLiv की सफल और चर्चित वेब सीरीज में से एक है, जिसमें होमी जहांगीर भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन की घटनाओं को दिखाया गया है। पिछले सीजन की सफलता के बाद अब फाइनली इस सीरीज का दूसरा सीजन स्ट्रीम हो गया है। यह सीरीज अभय पन्नू ने निर्देशित की है। वहीं स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें जिम सरभ और इश्वाक सिंह मेन लीड रोल में हैं।

Black Adam on Amazon Prime Video


हॉलीवुड स्टार Dwayne Johnson स्टारर फिल्म ‘Black Adam‘ पिछले साल अक्टूबर महीने में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। वहीं, 15 मार्च को इसे ओटीटी पर स्ट्रीम कर दिया गया है। यह फिल्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम की गई है। ओटीटी पर यह फिल्म हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू भाषा में देखने के लिए उपलब्ध है।

Kuttey on Netflix


अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ‘कुत्ते’ फिल्म आज 16 मार्च को Netflix पर स्ट्रीम हो गई है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ तब्बू, नसरुद्दीन शाह, कोनकना सेन और राधिका मदान मेन लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन आसमान भारद्वाज ने किया है, जो कि विशाल भारद्वारज के ही बेटे हैं।

Caught Out: Crime Corruption Cricket on Netflix


फिल्मों और वेब सीरीज के साथ इस वीकेंड आप ओटीटी पर डॉक्यूमेंट्री भी देख सकते हैं। 17 मार्च यानी कल नेटफ्लिक्स पर ‘Caught Out: Crime Corruption Cricket’ स्ट्रीम होगी। यह एक स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री है, जिसमें क्रिकेट जगत के कई बड़े भ्रष्टाचारों से पर्दा उठाया जाएगा।

TRENDING NOW

Pop Kaun? on Disney+ Hotstar


कुणाल खेमू स्टारर शो Pop Kaun? कल 17 मार्च को Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम हो रहा है। यह एक कॉमेडी शो है, जिसमें राजपाल यादव, सौरभ शुक्ला, चंकी पांडे समेत दिवगंत सतीश कौशिक आखिरी बार दिखाई देंगे। इस शो से कृति सेनन की बहन नुपर सेनन भी अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language