Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 16, 2023, 08:46 PM (IST)
OTT लवर्स के लिए यह वीकेंड काफी कुछ नया लेकर आया है। इस वीक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई नए शो व फिल्में स्ट्रीम हुई हैं। सिर्फ फिल्में व शो ही नहीं इस वीक ओटीटी पर स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा, Sony LIV की पॉपुलर सीरीज Rocket Boys season 2 भी इस हफ्ते स्ट्रीम हो चुका है। यहां देखें पूरी लिस्ट। और पढें: OTT पर इस हफ्ते आ रहा ये सब नया, देखें लिस्ट
Rocket Boys सीरीज का दूसरा सीजन SonyLiv पर आज 16 मार्च 2023 को स्ट्रीम हो गया है। यह SonyLiv की सफल और चर्चित वेब सीरीज में से एक है, जिसमें होमी जहांगीर भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन की घटनाओं को दिखाया गया है। पिछले सीजन की सफलता के बाद अब फाइनली इस सीरीज का दूसरा सीजन स्ट्रीम हो गया है। यह सीरीज अभय पन्नू ने निर्देशित की है। वहीं स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें जिम सरभ और इश्वाक सिंह मेन लीड रोल में हैं। और पढें: मर्डर-सस्पेंस भरा रहेगा यह हफ्ता, OTT पर आ रहा ये सब
हॉलीवुड स्टार Dwayne Johnson स्टारर फिल्म ‘Black Adam‘ पिछले साल अक्टूबर महीने में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। वहीं, 15 मार्च को इसे ओटीटी पर स्ट्रीम कर दिया गया है। यह फिल्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम की गई है। ओटीटी पर यह फिल्म हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू भाषा में देखने के लिए उपलब्ध है।
अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ‘कुत्ते’ फिल्म आज 16 मार्च को Netflix पर स्ट्रीम हो गई है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ तब्बू, नसरुद्दीन शाह, कोनकना सेन और राधिका मदान मेन लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन आसमान भारद्वाज ने किया है, जो कि विशाल भारद्वारज के ही बेटे हैं।
फिल्मों और वेब सीरीज के साथ इस वीकेंड आप ओटीटी पर डॉक्यूमेंट्री भी देख सकते हैं। 17 मार्च यानी कल नेटफ्लिक्स पर ‘Caught Out: Crime Corruption Cricket’ स्ट्रीम होगी। यह एक स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री है, जिसमें क्रिकेट जगत के कई बड़े भ्रष्टाचारों से पर्दा उठाया जाएगा।
कुणाल खेमू स्टारर शो Pop Kaun? कल 17 मार्च को Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम हो रहा है। यह एक कॉमेडी शो है, जिसमें राजपाल यादव, सौरभ शुक्ला, चंकी पांडे समेत दिवगंत सतीश कौशिक आखिरी बार दिखाई देंगे। इस शो से कृति सेनन की बहन नुपर सेनन भी अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं।