
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 01, 2023, 04:41 PM (IST)
OTT प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता कुछ इस तरह बढ़ गई है कि अब लोग थिएटर पर रिलीज होने वाली नई फिल्म से पहले ओटीटी पर आने वाले कॉन्टेंट की लिस्ट देखना चाहते हैं। आज से मई महीने की शुरुआत हो गई है। बीता अप्रैल महीना ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिहाज से शानदार रहा। पिछले महीने कई नई फिल्में और वेब शो ओटीटी पर स्ट्रीम हुए। हर महीने की तरह इस महीने की शुरुआत के साथ ओटीटी पर आने वाले नए कॉन्टेंट की लिस्ट भी तैयार हो चुकी है। और पढें: Maharani Season 4 OTT Release: इस दिन SonyLIV पर आ रहा महारानी का चौथा सीजन, स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाले नए कॉन्टेंट की जानकारी देने जा रहे हैं। इस लिस्ट में Netflix, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होने वाले कॉन्टेंट को शामिल किया गया है। देखें लिस्ट और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया
डिंपल कपाड़िया स्टारर Saas Bahu Aur Flamingo वेब सीरीज Disney+ Hotstar पर 5 मई को स्ट्रीम होगी। यह एक एक्शन-थ्रिलर सीरीज है, जिसमें डिंपल एक खतरनाक सास का किरदार निभा रही है। यह कोई टीव सीरियल वाली सास नहीं बल्कि बंदूक चलाने वाली खौफनाक सास है। डिंपल के साथ सीरीज में राधिका मदान और ईशा तलवार जैसे एक्ट्रेस भी शामिल हैं। और पढें: OTT पर मचेगा धमाका, इस हफ्ते आ रहे ये सब नया
Dahaad सोनाक्षी सिन्हा की मच-अवेटेड वेब सीरीज है। यह सीरीज Amazon Prime Video पर 12 मई को स्ट्रीम होगी। स्टोरी प्लॉट की बात करें, तो दहाड़ एक क्राइम-ड्रामा सीरीज है, जिसमें सोनाक्षी एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में देखी जाएंगी। इस शो में सोनाक्षी के अलावा, विजय वर्मा, गुलशन देवैया जैसे स्टार्स शामिल होंगे।
सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म Kathal का अनाउंसमेंट पिछले महीने ही हो गई थी। यह फिल्म Netflix ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 19 मई को स्ट्रीम होगी। स्टोरी प्लॉट की बात करें, तो सान्या फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं, जो कि अपनी टीम के साथ मिलकर एक गुम हुए कटहल की तलाश में लगी हुई हैं। सान्या के अलावा, फिल्म में विजय राज, राजपाल यादव जैसे स्टार्स भी शामिल हैं।
Fireflies वेब सीरीज ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 5 मई को स्ट्रीम होगी। यह एक फैंटेसी-ड्रामा शो है, जिसकी कहानी 14 साल के बच्चे पार्थ के इर्द-गिर्द घूमती है।