comscore

Amazon Prime Video पर आ रहा Mumbai Diaries का दूसरा सीजन, स्ट्रीमिंग डेट हुई कंफर्म

Mumbai Diaries Season 2: साल 2021 में स्ट्रीम हुई 'मुंबई डायरीज' वेब सीरीज का आखिरकार दूसरा सीजन आने वाला है। Amazon Prime Video पर दूसरे सीजन का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। साथ ही शो की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी गई है।

Published By: Manisha | Published: Sep 27, 2023, 05:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Mumbai Diaries का पहला सीजन 2021 में आया था
  • Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगा शो का दूसरा सीजन
  • शो की स्ट्रीमिंग डेट हो गई है कंफर्म
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Mumbai Diaries Season 2 OTT Streaming Date: Amazon Prime Video ने साल 2021 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘Mumbai Diaries’ के दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया है। आज ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ‘Mumbai Diaries Season 2’ का टीजर वीडियो रिलीज किया है। इस टीजर वीडियो से न केवल इस सीजन के कॉन्सेप्ट का खुलासा किया गया है बल्कि इसकी स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2021 में रिलीज हुई ‘मुंबई डायरीज’ सीरीज मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले पर बेस्ड थी। सीरीज में मुंबई जनरल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और यहां काम करने वाले कर्मचारियों को आतंकी हमलों के दौरान पैदा हुए हालतों स जूझते हुए दिखाया गया था। सीजन 2 में इसी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स व कर्मचारियों की कहानी देखने को मिलेगी, लेकिन इस बार हालात कुछ और होंगे। news और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया

Mumbai Diaries Season 2: Streaming Date

Amazon Prime Video India ने अपने ऑफिशियल X(Twitter) हैंडल पर Mumbai Diaries Season 2 का टीजर रिलीज किया है। इस टीजर वीडियो में सीजन 2 के कॉन्सेप्ट की झलक देखने को मिली है। इस बार मेकर्स मुंबई डायरीज के साथ मुंबई में हुई भारी बारिश की कहानी दिखाई गई है, जिसने शहर में बाढ़ के हालत पैदा कर दिए थे। टीजर के अंत में सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट रिवील कर दी गई है। मुंबई डायरीज सीजन 2 को अमेजन प्राइम वीडियो पर 6 अक्टूबर को स्ट्रीम किया जाएगा। news और पढें: Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन लिए बिना फ्री में देखें Panchayat Season 4, Jio का जुगाड़


आपको बता दें, मुंबई डायरीज सीजन 2 को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है। स्टार कास्ट की बात करें, तो सीजन 2 में मोहित रैना मेन लीड रोल में हैं, जो कि पिछले सीजन में भी थे। वहीं, उनके अलावा कोंकणा सेन शर्मा, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृणमयी देशपांडे और प्रकार बेलावाड़ी आदि शामिल हैं। news और पढें: Amazon Prime Video सब्सक्राइबर्स को झटका, पैसे देने के बाद भी दिखेंगे विज्ञापन

Mumbai Diaries

जैसे कि हमने बताया Mumbai Diaries का पहला सीजन साल 2021 में रिलीज किया गया था। इस शो की कहानी साल 2008 में हुए 26/11 मुंबई आतंकी हमले पर बेस्ड थी, जिसमें कुछ आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल से लेकर अलग-अलग इलाकों को अपना निशाना बनाया था। वहीं, दूसरा सीजन मुंबई में हुई भारी बारिश की कहानी एक बार फिर से पर्दे पर उतारने जा रहा है, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवां दी थी।