
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Kadak Singh OTT Release Date: पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म कड़क सिंह का ऐलान कुछ समय पहले ही हो गया था। यह फिल्म ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि, उस वक्त इस फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म नहीं की गई थी, लेकिन अब फिल्म के ट्रेलर रिलीज के साथ-साथ इसकी स्ट्रीमिंग डेट भी पर्दा उठा दिया गया है। बता दें, यह एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें पंकज त्रिपाठी के अलावा संजना सांघी भी मेन लीड रोल में है। आइए जानते हैं ओटीटी पर कब स्ट्रीम होगी पंकज त्रिपाठी की यह सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म।
Zee5 ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर कड़क सिंह (Kadak Singh) फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया गया है, “एक हदसा. चार कहानियां. 1 धुंधला सच. क्या कड़क सिंह सच को ढूंढ पाएगा?”। जैसे कि हमने बताया फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी गई है। कड़क सिंह फिल्म ZEE5 पर 8 दिसंबर को स्ट्रीम की जाएगी।
Ek haadsa.
OTT पर इस दिन आ रही 'गदर-2', हो जाएं तैयारयहां भी पढ़ें4 kahaaniyaan.
1 blurry truth.
Will #KadakSingh be able to find his truth? Trailer Out Now!#KadakSinghOnZEE5@TripathiiPankaj @parvatweets #SanjanaSanghi @JayaAhsan2 pic.twitter.com/zrjavRpLaE
— ZEE5 (@ZEE5India) November 20, 2023
फिल्म के ट्रेलर की बात करें, तो पंकज त्रिपाठी एक अनोखे किरदार में नजर आ रहे हैं, जिनका नाम एके श्रीवास्तव है। फिल्म में उनका किरदार अस्पताल में एडमिट है, लेकिन वो अस्पताल कैसे पहुंचे? यह उन्हें याद नहीं। संजना सांघी खुद को उनकी बेटी बताती है, लेकिन एके श्रीवास्तव का मानना है कि उनकी कोई बेटी नहीं है। हालांकि, फिर भी वह उससे अपने अतीत की कहानी सुनना चाहते हैं। संजना ट्रेलर में कहती दिख रही हैं, तो एके श्रीवास्तव असल जिंदगी में काफी सख्त हैं इसलिए उन्हें वह कड़क सिंह बुलाते हैं।
फिल्म की पूरी कहानी एके श्रीवास्तव के अतीत पर बेस्ड है, जो कि उन्हें याद ही नहीं। ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी के कुछ इंटीमेट सीन्स की भी झलक देखने को मिलती है।
इस फिल्म में पकंज त्रिपाठी के अलावा संजना सांघी, पार्वती थिरुवोथु, जया अहसन, दिलीप शंकर, परेश पाहुजा और वरुण बुद्धदेव जैसे स्टार्स शामिल हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language