13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Netflix पर स्ट्रीम होगी Kaala Paani वेब सीरीज, स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म

Kaala Paani on Netflix: ओटीटी पर जल्द ही काला पानी नई वेब सीरीज स्ट्रीम होने वाली है, जिसे Netflix पर स्ट्रीम किया जाएगा। आज नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज की स्ट्रीमिंड डेट के साथ-साथ टीजर वीडियो रिलीज दिया गया है।

Published By: Manisha

Published: Sep 20, 2023, 05:07 PM IST

Kala Pani series

Story Highlights

  • Netflix पर आ रही नई सीरीज काला पानी
  • काला पानी में मोना सिंह मेन लीड रोल में है
  • टीजर वीडियो के साथ सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म हो गई है

Kaala Paani on Netflix: काला पानी Netflix की अपकमिंग सरवाइवल ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज में मोना सिंह मेन लीड रोल में हैं। आज इस सीरीज का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही इस सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट भी रिवील कर दी गई है। टीजर वीडियो में अंडमान निकोबार आइलैंड और वहां के काला पानी की सजा पर बेस्ड है।

Netflix India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर काला पानी (Kaala Paani) सीरीज का ऐलान किया है। इस पोस्ट में काला पानी सीरीज का टीजर वीडियो शेयर किया गया है, जिसके साथ इसकी स्ट्रीमिंग डेट भी रिवील कर दी गई है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 18 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी।


टीजर वीडियो की बात करें, तो इस सीरीज की शुरुआत अंडमान निकोबार के समुद्री तट से होती है। जहां एक शख्स बोट पर बेहोश दिख रहा है। इसके बाद एक अजीब-से चिन्ह को दिखाया जाता है। टीजर में आगे एक के बाद एक मेन लीड रोल्स की एंट्री होती है। इसमें मोना सिंह, आशुतोष गोवारिकर और अमय वाघ मेन लीड रोल में हैं। टीजर में एक कैरेक्टर कहता है कि “काला पानी की असली दीवार, तो बाहर है… और वो ईंटो से नहीं पानी से बनी है।” टीजर के अंत में एक बार फिर से वो चिन्ह देखने को मिलता है, जो शुरुआत में दिखाया गया है।

TRENDING NOW

इस हफ्ते OTT पर स्ट्रीम होंगे ये नई सीरीज और फिल्में

ओटीटी पर इस हफ्ते कई नई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होने वाली हैं। Netflix India की बात करें, तो इस हफ्ते बॉलीवुड एक्ट्रेस करीन कपूर खान अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी ओटीटी डेब्यू फिल्म ‘जाने जान’ 21 सितंबर यानी कल Netflix पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में करीना कपूर खान के साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत मेन लीड रोल में हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language