Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 20, 2023, 05:07 PM (IST)
Kaala Paani on Netflix: काला पानी Netflix की अपकमिंग सरवाइवल ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज में मोना सिंह मेन लीड रोल में हैं। आज इस सीरीज का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही इस सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट भी रिवील कर दी गई है। टीजर वीडियो में अंडमान निकोबार आइलैंड और वहां के काला पानी की सजा पर बेस्ड है। और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी
Netflix India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर काला पानी (Kaala Paani) सीरीज का ऐलान किया है। इस पोस्ट में काला पानी सीरीज का टीजर वीडियो शेयर किया गया है, जिसके साथ इसकी स्ट्रीमिंग डेट भी रिवील कर दी गई है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 18 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी। और पढें: Netflix ने मोबाइल ऐप में ये खास फीचर किया बंद, यूजर्स को होगी ये परेशानी
Can you hear the islands calling you? 🌊
Get ready to dive into the mysteries of #KaalaPaani, premieres 18th October only on Netflix.#KaalaPaaniOnNetflix pic.twitter.com/Y7lFnrkppTऔर पढें: इंतजार हुआ खत्म! Delhi Crime Season 3 की OTT पर हुई एंट्री, जानें कब और कहां देखें
— Netflix India (@NetflixIndia) September 20, 2023
टीजर वीडियो की बात करें, तो इस सीरीज की शुरुआत अंडमान निकोबार के समुद्री तट से होती है। जहां एक शख्स बोट पर बेहोश दिख रहा है। इसके बाद एक अजीब-से चिन्ह को दिखाया जाता है। टीजर में आगे एक के बाद एक मेन लीड रोल्स की एंट्री होती है। इसमें मोना सिंह, आशुतोष गोवारिकर और अमय वाघ मेन लीड रोल में हैं। टीजर में एक कैरेक्टर कहता है कि “काला पानी की असली दीवार, तो बाहर है… और वो ईंटो से नहीं पानी से बनी है।” टीजर के अंत में एक बार फिर से वो चिन्ह देखने को मिलता है, जो शुरुआत में दिखाया गया है।
ओटीटी पर इस हफ्ते कई नई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होने वाली हैं। Netflix India की बात करें, तो इस हफ्ते बॉलीवुड एक्ट्रेस करीन कपूर खान अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी ओटीटी डेब्यू फिल्म ‘जाने जान’ 21 सितंबर यानी कल Netflix पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में करीना कपूर खान के साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत मेन लीड रोल में हैं।