
JioCinema भारत का तेजी से ग्रो करने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म है। कुछ समय पहले ही इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए प्रीमियम प्लान लॉन्च किया गया है। हालांकि, प्रीमियम प्लान के बावजूद इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर फिल्में और शो अब भी बिल्कुल फ्री स्ट्रीम किए जाते हैं। भारत में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कुछ समय पहले जियोसिनेमा ने Disney+ Hotstar को टक्कर देने हुए IPL 2023 के राइट्स खरीद लिए थे, जिसके बाद आईपीएल की फ्री स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर की गई थी। वहीं, अब जियोसिनेमा बच्चों के मनोरंजन के ऑप्शन लाने की तैयारी कर रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो जियोसिनेमा ने Pokemon शो के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए हैं।
रिपोर्ट्स की मानें, तो मुकेश अंबानी की कंपनी JioCinema ने भारत में Pokemon शो के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए हैं। इस डील के बाद Pokemon शो के 1000 एपिसोड्स जियोसिनेमा पर देखे जा सकेंगे। इसके अलावा, इसमें 20 पॉकेमॉन फिल्में भी शामिल है। इन शो और फिल्मों को व्यूवर्स जियोसिनेमा पर 3 भाषाओं में देख सकेंगे।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Netflix और Amazon Prime Video की तरह जियोसिनेमा भी भारत में kids entertainment सेगमेंट की शुरुआत करने वाला है। इस सेगमेंट में बच्चों के लिए जियोसिनेमा पर एक अलग प्रोफाइल क्रिएट की जा सकेंगी, जिसमें 18 से कम उम्र वाले बच्चों के लिए कॉन्टेंट सजेशन दिए जाएंगे। इसके अलावा, पैरेंट्स नजर रख सकेंगे कि उनके बच्चे ओटीटी पर किस तरह का कॉन्टेंट देखते हैं।
आपको बता दें, Pokemon सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर की सबसे पॉपुलर कार्टून सीरीज में शामिल है। Pokemon फ्रेंचाइजी वैल्यू लगभग 92 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है। ऐसे में जियोसिनेमा द्वारा पॉकेमॉन स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदना अपने-आप में एक बड़ा कदम है। इससे कई यंग ऑडियंस जियोसिनेमा की तरह आकर्षित होगी। इससे यकीनन जियोसिनेमा के प्रतिद्वंदी कंपनियो को कड़ी टक्कर मिलेगी।
जियोसिनेमा पर इन दिनों लेटेस्ट फिल्में और वेब सीरीज के साथ-साथ टीवी शो लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। कलर्स टीवी का सबसे चर्चित रियालिटी शो Bigg Boss सीजन 17 की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी जियोसिनेमा पर ही की जा रही है। इसके अलावा, बिग बॉस ओटीटी भी जियोसिनेमा पर स्ट्रीम किया जाता है। आने वाले मैचों की स्ट्रीमिंग भी जियोसिनेमा पर उपलब्ध कराई जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language