
Jio Cinema ओटीटी प्लेटफॉर्म एक के बाद एक नई फिल्मों और वेब सीरीज की अनाउंसमेंट कर रहा है। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्न ने हाल ही में अपना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 999 रुपये है। हालांकि, अभी तक इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाले ज्यादातर कॉन्टेंट फ्री में देखने के लिए उपलब्ध हैं। नए कॉन्टेंट की लिस्ट में एक और नई फिल्म का नाम जुड़ गया है। यह है शाहिद कपूर स्टारर ‘Bloody Daddy’ फिल्म, जिसका फर्स्ट लुक कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था। वहीं, अब इसके ट्रेलर और स्ट्रीमिंग डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है।
Jio Cinema ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर आज ‘Bloody Daddy’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट भी कंफर्म कर दी गई है। यह फिल्म जियोसिनेमा पर 9 जून को स्ट्रीम होगी।
One man, one job & one hell of a night! 🔪#BloodyDaddy TRAILER OUT NOW!#BloodyDaddyOnJioCinema, streaming free 9 June onwards.@aliabbaszafar @iHimanshuMehra @shahidkapoor #JyotiDeshpande @SunirKheterpal @gauravbose_TVW @jiostudios @AAZFILMZ @teamoffside #TheVermillionWorld pic.twitter.com/AuGL58o9Vo
— JioCinema (@JioCinema) May 24, 2023
ट्रेलर की बात करें, तो 1 मिनट 56 सेकेंड लंबे ट्रेलर में जबरदस्तक एक्शन सीन देखने को मिले हैं। यह फिल्म एक्शन-थ्रिलर ड्रामा है। इसमें एक नर्क की रात की कहानी दिखाई गई है, जहां शाहिद का किरदार कोकेन का बैग लिए घूमता दिख रहा है।
आपको बता दें, इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। शाहिद के अलावा, फिल्म में डायना पेंटी, रोनित रॉय, संजय कपूर व राजीव खंडेलवाल जैसे स्टार्स शामिल हैं।
‘Bloody Daddy’ के अलावा, हाल ही में शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ वेब सीरीज Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हुई थी। यह सीरीज दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी। इस शो में शाहिद 2000 रुपये का नकली नोट छापते दिखे थे।
मई महीने का आखिरी हफ्ता चल रहा है। इस महीने कई नई फिल्में व शो ओटीटी पर रिलीज हो चुके हैं और कई होने वाले हैं। मनोज बाजपेयी स्टारर ‘Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai’ फिल्म ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज 23 मई को स्ट्रीम हो गई है। वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) 26 मई को JioCinema पर स्ट्रीम होगी। City of Dreams का तीसरा सीजन 26 मई को Disney+ Hotstar पर रिलीज होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language