
Haier कंपनी ने Google TV के साथ नई QLED सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में दो स्मार्ट टीवी मॉडल्स शामिल हैं, जिसमें आपको 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज मिलेगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टीवी 4K डिस्प्ले के साथ आते हैं। इनमें 400 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। यह टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। शानदार ऑडियो के लिए टीवी में 30W फ्रंट-फेसिंग स्पीकर दिया गया है, जिसके साथ Dolby Atmos सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता व स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारियां।
कंपनी ने Haier S9QT 55 QLED TV की कीमत भारत में 68,999 रुपये तय की है। वहीं, दूसरी ओर 65 इंच वेरिएंट की कीमत 91,990 रुपये है। इन नए स्मार्ट टीवी को आप कंपनी की वेबसाइट और अन्य रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं। टीवी की सेल आज 25 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुकी है। टीवी में सिंगल ग्रे कलर ऑप्शन ही मार्केट में उतारा गया है। कंपनी दोनों ही टीवी मॉडल्स के साथ 2 साल तक वॉरंटी दे रही है।
-55 और 65 इंच डिस्प्ले
-30W स्पीकर
-Dolby Atmos सपोर्ट
-Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम
-क्रोमकास्ट
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस सीरीज में दो स्क्रीन साइज पेश किए गए हैं। एक 55 इंच का मॉडल है, तो दूसरा 65 इंच का। दोनों ही टीवी में आपको बेजल-लेस डिजाइन मिलेगा। डिस्प्ले में 4K (3840*2160) रेजलूशन सपोर्ट मिलता है। जैसे कि हमने बताया टीवी की मैक्सिमम ब्राइटनेस 400 nits की है। इन सब के अलावा, टीवी के डिस्प्ले में Dolby Vision IQ, High Dynamic Range (HDR) और Wide Color Gamut जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
शानदार ऑडियो के लिए इन स्मार्ट टीवी में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ 30W स्पीकर दिया गया है। साथ ही टीवी में एक गेमिंग मोड भी दिया गया है, जो कि टीवी में गेमिंग कंसोल कनेक्ट करते ही एक्टिवेट हो जाता है।
यह टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। हैंड्स-फ्री कंट्रोल के लिए आपको इन स्मार्ट टीवी में वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट दिया गया है। इसकी मदद से आप अपने अन्य डिवाइस जैसे मोबाइल व टैब के कॉन्टेंट को सीधे टीवी में स्ट्रीम कर सकेंगे।
कनेक्टिविटी के लिए हायर के इन टीवी में Wi-Fi 5, Chromecast, Bluetooth 5.1, HDMI 2.1 और USB 2.0 पोर्ट दिया गया है। साथ ही यह Quad-Core ARM CA73 CPU से लैस है, जिसके साथ 3GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलती है। 65 इंच टीवी मॉडल का डायमेंशन स्टैंड के साथ 1448*295*906 है। वहीं, 55 इंच वेरिएंट का स्टैंड के साथ डायमेंशन 1229*782*255 है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language