
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 24, 2023, 03:37 PM (IST)
Haddi on OTT: नवाजुद्दीन सिद्दकी स्टारर फिल्म ‘Haddi’ का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसकी ओटीटी स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी गई है। बता दें, नवाजुद्दीन इस फिल्म में एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। पिछले ही दिनों कंफर्म किया गया था कि यह फिल्म ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। वहीं, अब ट्रेलर के साथ-साथ इस फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया
ZEE5 ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) प्लेटफॉर्म पर Haddi फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। इसके साथ कैप्शन दिया गया है। ट्रेलर रिलीज के साथ-साथ इसकी स्ट्रीमिंग डेट भी रिवील कर दी गई है। यह फिल्म 7 सितंबर यानी अगले महीने ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। और पढें: Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, इस रिचार्ज प्लान में मिल रहा Netflix और Zee5 बिल्कुल फ्री
Has revenge ever looked this bone-chilling?#Haddi aa raha hai with a tale of vengeance that will leave you on the edge of your seat.
और पढें: इस प्लान में मिलते हैं 10 से ज्यादा OTT के सब्सक्रिप्शन
Releasing on 7th September only on #ZEE5#HaddiOnZEE5 pic.twitter.com/6edvW8KNM0
— ZEE5 (@ZEE5India) August 23, 2023
जैसे कि हमने बताया इस फिल्म में नवाज एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं। उनके किरदार का नाम ‘हड्डी’ है। ट्रेलर की बात करें, तो हड्डी बचपन में लिंचिंग का शिकार हुआ था। भीड़ ने उसे काफी मारा और गले में फंदा लगाकर पेड़ से लटका दिया था। यही से शुरू होती है हड्डी के अंदर बदले की आग। बड़े होकर एक गिरोह का हिस्सा बन जाता है। ट्रेलर में नवाज को कई खून करते हुए देखा जा सकता है।
अगर आप नवाज के फैन हैं और उनकी यह अपकमिंग फिल्म मिस नहीं करना चाहते, तो आपको ZEE5 का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। Zee5 Premium सब्सक्रिप्शन 4K वीडियो क्वालिटी के साथ आता है। इस प्लान की कीमत 999 रुपये है, जिसमें 12 महीने यानी 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है। हालांकि, अगर आप सस्ते प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो एक 799 रुपये का भी जी5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है। यह प्लान यूजर्स को HD क्वालिटी में वीडियो स्ट्रीमिंग प्रोवाइड करता है।