comscore

थिएटर नहीं सीधे OTT पर दस्तक देगी “Gaslight” फिल्म, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम

Gaslight फिल्म एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर होगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म से जुड़े कई टीजर वीडियो शेयर किए हैं। जानें डिजिटली कब और कहां स्ट्रीम होगी यह फिल्म।

Published By: Manisha | Published: Mar 06, 2023, 07:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होगी Gaslight फिल्म
  • फिल्म में सारा अली खान और विक्रांत मैसी हैं
  • लेटेस्ट टीजर के जरिए स्ट्रीमिंग डेट हुई कंफर्म
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Gaslight OTT Release Date: सारा अली खान और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘Gaslight’ (गैसलाइट) थिएटर में रिलीज न होकर सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है। फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ-साथ स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म और डेट भी कंफर्म कर दी गई है। बता दें, यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर होगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म से जुड़ी कई टीजर वीडियो शेयर कर दिए हैं। news और पढें: Top OTT Releases in this Week: Dunki से The Kerala Story तक, ओटीटी पर इस हफ्ते आया ये सब नया

‘Gaslight’ (गैसलाइट) फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होने वाली है। हाल ही में Disney+ Hotstar के ट्विटर हैंडल पर फिल्म अनाउंसमेंट से जुड़ा टीजर वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म होती है। यह फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर इसी महीने 31 मार्च 2023 को स्ट्रीम होगी। news और पढें: मनोरंजन का खुलेगा पिटारा, OTT पर इस हफ्ते आ रहा ये सब

 


टीजर वीडियो की बात करें, तो इस वीडियो में सारा अली खान और विक्रांत मैसी एक लिफ्ट में जाते दिख रहे हैं। एक-दूसरे से बातचीत के बाद उन्हें मालूम चलता है कि वह दोनों एक ही फिल्म में काम कर रहा है, जो कि मर्डर मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर फिल्म है। बता दें, इस फिल्म में सारा और विक्रांत के साथ-साथ चित्रांगदा सिंह भी मेन लीड रोल में नजर आने वाली है, जिनकी एंट्री टीजर वीडियो में एंड में दिखाई गई है।

मार्च OTT स्ट्रीमिंग

साउथ के सुपरस्टार विजय स्टारर फिल्म वारिसु (Varisu) फिल्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो चुकी है। लेकिन अभी इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड और मलयालम भाषाओं में ही देखा जा सकता है। फिल्म की हिंदी स्ट्रीमिंग 8 मार्च को होगी। इसके अलावा, Rocket Boys Season 2 की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी गई है। यह सीरीज 16 मार्च 2023 को SonyLiv ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। आपको बता दें, यह सीरीज अभय पन्नू ने निर्देशित की है। वहीं स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें जिम सरभ और इश्वाक सिंह मेन लीड रोल में हैं।

यामी गौतम और सनी कौशल स्टारर फिल्म ‘चोर निकल के भागा’ (Chor Nikal Ke Bhaga) 24 मार्च को Netflix पर स्ट्रीम होगी। Black Adam फिल्म Amazon Prime Video ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 15 मार्च को स्ट्रीम होगी। फिल्म को हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू भाषा में स्ट्रीम किया जाएगा।