comscore

Ant-Man and the Wasp Quantumania की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म, Disney+ Hotstar पर इस दिन होगी स्ट्रीम

'Ant-Man and the Wasp Quantumania' फिल्म 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। जिन फैन्स ने अब-तक सिल्वर स्क्रीन पर इस फिल्म को नहीं देखा है, वह अब इसे घर बैठे ओटीटी पर देख सकेंगे।

Published By: Manisha | Published: May 03, 2023, 04:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Ant-Man and the Wasp Quantumania हिंदी में होगी ओटीटी पर स्ट्रीम
  • यह फिल्म Disney+ Hotstar ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी
  • फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म हो गई है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

मार्वल यूनिवर्स का अपना अलग ही फैन-बेस है। इन फिल्मों की गिनती हॉलीवुड की उन फिल्मों में होती है, जिसे हिंदी भाषी फैन्स भी खूब देखना पसंद करते हैं। इस वजह से थिएटर रिलीज के वक्त इन फिल्मों को अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी व अन्य भाषाओं में स्ट्रीम किया जाता है। ‘Ant-Man and the Wasp Quantumania’ यूं तो फरवरी महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी, लेकिन ओटीटी फैन्स अब-तक इसे डिजिटल प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं। अब ओटीटी लवर्स का इंतजार भी खत्म होने वाला है। फाइनली फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग डिटेल्स कंफर्म हो गई है। आइए जानते हैं सारी डिटेल्स। news और पढें: JioHotstar स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च, 50 रुपये से कम में पाएं तीन महीने का सब्सक्रिप्शन

जैसे कि हमने बताया ‘Ant-Man and the Wasp Quantumania’ फिल्म 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। जिन फैन्स ने अब-तक सिल्वर स्क्रीन पर इस फिल्म को नहीं देखा है, वह अब इसे घर बैठे ओटीटी पर देख सकेंगे। यह फिल्म Disney+ Hotstar ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। आज डिजनी प्लस हॉटस्टार के ट्विटर हैंडल के जरिए फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म हो गई है। यह फिल्म 17 मई को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। news और पढें: गजब प्लान! 3GB डेली डेटा के साथ पाएं Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन

 


फिल्म की रिलीज डेट अनाउंसमेंट के लिए जो पोस्टर शेयर किया गया है, उसमें फिल्म का नाम हिंदी में लिखा है। बता दें, यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषा में स्ट्रीम होगी।

स्टोरी-प्लॉट

आपको बता दें, “Quantumania” फिल्म “Ant-Man” सीरीज का तीसरा पार्ट है। इससे पहले “Ant-Man” और “Ant-Man and the Wasp” फिल्म रिलीज हो चुकी है। साइंस-फिक्शन इस सुपरहीरो फिल्म की कहानी वहां से शुरू होती है, जहां खत्म हुई थी। अब एंट-मैन स्कॉट लैंग अपनी फैमिली के साथ जिंदगी जी रहा है। उसकी बेटी केसी लैंग भी अब बड़ी हो गई है और उसे भी साइंस में काफी दिलचस्पी है। उसने एंट-वुमेन का सूट हासिल कर लिया है। एक दिन अचानक ही पूरी एंट-मैन फैमिली फिर से क्वांटम रेल्म में पहुंच जाती है। यहां उनका सामना खतरनाक विलेन कांग से होता है। दोनों के बीच की जंग इस फिल्म में देखने को मिलेगी।

मई ओटीटी रिलीज

मई महीने की शुरुआत हो गई है। आज 3 मई को Netflix पर Tu Jhoothi Main Makkaar फिल्म स्ट्रीम हो गई है। इसक अलावा, Saas Bahu Aur Flamingo वेब सीरीज Disney+ Hotstar पर 5 मई को स्ट्रीम होगी। यह एक एक्शन-थ्रिलर सीरीज है, जिसमें डिंपल एक खतरनाक सास का किरदार निभा रही है। Dahaad सोनाक्षी सिन्हा की मच-अवेटेड वेब सीरीज है। यह सीरीज Amazon Prime Video पर 12 मई को स्ट्रीम होगी। सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म Kathal Netflix पर 19 मई को स्ट्रीम होगी।