Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 07, 2023, 05:00 PM (IST)
Blaupunkt कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपना सुपर बजट-फ्रेंडली स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। Blaupunkt Sigma 24 Inch HD 3-In-1 Smart TV की खासियत इसकी कीमत है। अगर आप कम से कम कीमत में एक स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह टीवी आपके लिए ही लॉन्च किया गया है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 10,000 रुपये से कम की है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और सभी फीचर्स की डिटेल। और पढें: Blaupunkt SigmaQ और JioTele OS टीवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
कंपनी ने इस Blaupunkt Sigma 24 Inch HD 3-In-1 Smart TV की कीमत 6,999 रुपये तय की है। ध्यान रहे कि यह केवल इंट्रोडक्टरी प्राइजिंग है, जो कि आज 7 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक उपलब्ध होगी। 12 फरवरी के बाद से इस टीवी की कीमत 10,999 रुपये हो जाएगी। यह टीवी खरीद के लिए Flipkart पर लिस्ट है। और पढें: Blaupunkt Mini QD टीवी 75 इंच तक के स्क्रीन साइज और 108W स्पीकर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
और पढें: Blaupunkt QLED Google TV सीरीज भारत में लॉन्च, कीमत 10999 रुपये से शुरू
Get the most out of your television with Sigma Series by Blaupunkt. With the 3-in-1 smart feature, it’s time to #DoItAll with a single device. Learning, working, and entertainment are made easily accessible for you!
Buy now: https://t.co/6zuxKPSQGc#Blaupunkt #Television #Sale pic.twitter.com/sNXUYmuNev
— Blaupunkt TV India (@blaupunkttv) February 7, 2023
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Sigma Smart TV को आप कम्प्यूटर, स्मार्टफोन और लैपटॉप तीनों की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वजह से कंपनी ने इसे 3-In-1 Smart TV नाम दिया है। इस टीवी में आप वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ-साथ गेमिंग का मजा भी ले सकते हैं। इस टीवी में आपको 24 इंच का HD डिस्प्ले साइज मिलेगा।
डिस्प्ले में 300nits की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है। टीवी में Air Slim डिजाइन दिया गया है, जो टीवी को एक शानदार लुक देता है। इसके अलावा, टीवी A35 X 4 चिपसेट से लैस है, जिसके साथ 512MB RAM और 4GB स्टोरेज मिलती है।
स्मार्ट टीवी के रूप में यह टीवी YouTube, Amazon Prime Video, Zee5, Voot, and Sony LIV जैसी ऐप्स को सपोर्ट करता है, जिसमें आप इंटरनेट की मदद से वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। टीवी में 20W साउंड आउटपुट मिलता है, जिसमें 20 स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही टीवी में शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए सरराउंड साउंड टेक्नोलॉजी भी दी गई है।