04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Rs 6,999 की कीमत में Blaupunkt ने भारत में लॉन्च किया नया 3-In-1 Smart TV, जानें फीचर्स

अगर आप कम से कम कीमत में एक Smart TV खरीदने की सोच रहे हैं, तो Blaupunkt का यह टीवी आपके लिए ही लॉन्च किया गया है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 10,000 रुपये से कम की है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और सभी फीचर्स की डिटेल।

Published By: Manisha

Published: Feb 07, 2023, 05:00 PM IST

Blaupunkt

Story Highlights

  • Blaupunkt के इस टीवी में मिलता है 24 इंच का डिस्प्ले
  • लैपटॉप, स्मार्टफोन और टीवी के रूप में काम करता है यह डिवाइस
  • बजट-फ्रेंडली ऑफर 12 फरवरी तक है उपलब्ध

Blaupunkt कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपना सुपर बजट-फ्रेंडली स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। Blaupunkt Sigma 24 Inch HD 3-In-1 Smart TV की खासियत इसकी कीमत है। अगर आप कम से कम कीमत में एक स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह टीवी आपके लिए ही लॉन्च किया गया है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 10,000 रुपये से कम की है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और सभी फीचर्स की डिटेल।

Blaupunkt Sigma 24 Inch HD 3-In-1 Smart TV Price in India, Availability

कंपनी ने इस Blaupunkt Sigma 24 Inch HD 3-In-1 Smart TV की कीमत 6,999 रुपये तय की है। ध्यान रहे कि यह केवल इंट्रोडक्टरी प्राइजिंग है, जो कि आज 7 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक उपलब्ध होगी। 12 फरवरी के बाद से इस टीवी की कीमत 10,999 रुपये हो जाएगी। यह टीवी खरीद के लिए Flipkart पर लिस्ट है।

 

Blaupunkt Sigma 24 Inch HD 3-In-1 Smart TV Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Sigma Smart TV को आप कम्प्यूटर, स्मार्टफोन और लैपटॉप तीनों की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वजह से कंपनी ने इसे 3-In-1 Smart TV नाम दिया है। इस टीवी में आप वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ-साथ गेमिंग का मजा भी ले सकते हैं। इस टीवी में आपको 24 इंच का HD डिस्प्ले साइज मिलेगा।

डिस्प्ले में 300nits की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है। टीवी में Air Slim डिजाइन दिया गया है, जो टीवी को एक शानदार लुक देता है। इसके अलावा, टीवी A35 X 4 चिपसेट से लैस है, जिसके साथ 512MB RAM और 4GB स्टोरेज मिलती है।

TRENDING NOW

स्मार्ट टीवी के रूप में यह टीवी YouTube, Amazon Prime Video, Zee5, Voot, and Sony LIV जैसी ऐप्स को सपोर्ट करता है, जिसमें आप इंटरनेट की मदद से वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। टीवी में 20W साउंड आउटपुट मिलता है, जिसमें 20 स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही टीवी में शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए सरराउंड साउंड टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language