
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Barbie on OTT: बार्बी फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। रिलीज के वक्त फैन्स खासतौर पर लड़कियों के बीच इस फिल्म का क्रेज कुछ इस कदर था कि वह बार्बी जैसे पिंक कलर के कपड़े पहनकर इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने जा रही थीं। अगर आपने अब-तक इस फिल्म को नहीं देखा है, तो अब आप इसे घर बैठे इन्जॉय कर सकते हैं। जी हां, यह फिल्म फाइनली OTT पर दे चुकी है। इस फिल्म को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम कर दिया गया है। इस फिल्म में Margot Robbie ने बार्बी का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी की बार्बी की स्टीरियोटाइप को खत्म करती है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो जान यह जरूरी डिटेल।
Amazon Prime Video के ऑफिशियल Instagram हैंडल के जरिए जानकारी दी गई है कि Barbie फिल्म को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम कर दिया गया है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फिल्म अभी अमेजम प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध कराई गई है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते थे और देख नहीं पाए, तो आप रेंट पर इसे इन्जॉय कर सकते हैं।
वेब सीरीज में क्लियर सुनाई देंगे डायलॉग, Amazon Prime Video में आया Dialogue Boost फीचरयहां भी पढ़ेंView this post on Instagram
इस फिल्म को आज 12 सितंबर से ही रेंट पर स्ट्रीम किया गया है। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म 499 रुपये के रेंट पर देखने के लिए उपलब्ध है, जिसमें आपको 4K अल्ट्रा-एचडी क्वालिटी मिलती है। इसके साथ ही इसमें सबटाइटल भी मौजूद हैं। खास बात यह है कि 499 रुपये के रेंट पर आप इस फिल्म को 30 दिन तक ओटीटी पर कभी भी देख सकते हैं।
आपको बता दें, बार्बी फिल्म अभी भी थिएटर में लगी हुई है। थिएटर टिकट की बात करें, तो BookMyShow पर इसकी टिकट 799 रुपये है। अगर आप थिएटर जाकर फिल्म नहीं देखना चाहते हैं, तो अब आपके पास ओटीटी का ऑप्शन भी उपलब्ध है। आप 499 रुपये रेंट पर इस फिल्म को घर बैठे इन्जॉय कर सकते हैं।
Author Name | Manisha
Select Language