comscore

Amazon Prime Video पर आ रही हॉरर सीरीज अधूरा (Adhura), स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म

Amazon Prime Video ने अपनी नई हॉरर वेब सीरीज अधूरा (Adhura) का ऐलान कर दिया है। साथ ही इस शो की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म हो गई है। जानें कब और कहां स्ट्रीमिंग होगी यह सीरीज।

Published By: Manisha | Published: Jun 28, 2023, 05:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी हॉरर वेब सीरीज
  • इस सीरीज में रसिका दुग्गल मेन लीड रोल में हैं
  • अगले महीने ओटीटी पर स्ट्रीम होगी यह सीरीज
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon Prime Video ने अपनी नई वेब सीरीज Adhura का ऐलान कर दिया है। यह एक हॉरर वेब सीरीज है, जो कि अगले महीने डिजिटली स्ट्रीम होगी। स्टार कास्ट की बात करें, तो इस सीरीज में मिर्जापुर फेम एक्ट्रेस रसिका दुग्गल, इश्वाक सिंह व श्रेणिक अरोरा जैसे स्टार्स मेन लीड रोल में हैं। सीरीज की अनाउंसमेंट के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म ने शो का टीजर पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म हो गई है। news और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया

Amazon Prime Video ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए अधूरा (Adhura) वेब सीरीज का ऐलान किया है। जैसे कि हमने बताया हाल ही में इस शो का टीजर पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें शो की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म की गई है। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 7 जुलाई 2023 से स्ट्रीम होगी। इस शो में पूरे 7 एपिसोड देखने को मिलेंगे। अगर आप हॉरर कॉन्टेंट देखना पसंद करते हैं, तो यह शो आपके लिए ही है। news और पढें: Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन लिए बिना फ्री में देखें Panchayat Season 4, Jio का जुगाड़

  news और पढें: Amazon Prime Video सब्सक्राइबर्स को झटका, पैसे देने के बाद भी दिखेंगे विज्ञापन

स्टोरी प्लॉट-

स्टोरी प्लॉट की बात करें, तो अधूरा एक सुपरनेचु्रल घटनाओं पर आधारित सीरीज है। इस शो में एक बोर्डिंग स्कूल की कहानी दिखाई जाएगी, जहां के स्टाफ और स्टूडेंट्स को अचानक ही अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलती हैं। इन घटनाएओं की शुरुआत एक रीयूनियन से होती है, जहां ईश्वाक के किरदार को एक 10 साल का बच्चा दिखाई देता है। शो की आगे की कहानी आपको इसके डिजिटल प्रीमियर के दौरान देखने को मिलेगी।

इस हफ्ते OTT पर दस्तक दे रहा ये सब

Netflix की पॉपुलर फिल्म ‘Lust Stories’ का दूसरा सीजन इस हफ्ते Netflix पर स्ट्रीम होगा। यह Lust Stories 2 कल 29 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। लस्ट स्टोरी के दूसरे पार्ट में बिल्कुल अलग स्टारकास्ट देखने को मिलेगी। इस बार इस फिल्म में नीना गुप्ता, काजोल, मृणाल ठाकुर, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, अंगद बेदी जैसी स्टारकास्ट शामिल है। पिछले पार्ट में राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी और विक्की कौशल जैसे स्टार्स शामिल थे। जैसे कि हमने बताया फिल्म का पहला पार्ट साल 20218 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ था।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म Afwaah भी Netflix पर 30 जून से स्ट्रीम होगी। The Night Manager 2 सीरीज 30 जून को Disney Plus Hotstar पर स्ट्रीम होगी।