comscore

Amazon Prime Video का प्लान सस्ते में खरीदने का मौका, जानें लास्ट डेट

Amaozn Prime Video पर शाहरुख खान की अभिनीत पठान से लेकर शाहिद कपूर के अभिनय वाली फर्जी जैसी मूवीज मौजूद हैं। ऐसे ही ब्लॉकबस्टर मूवीज और दमदार OTT देखने के लिए प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 21, 2023, 01:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon Prime Video पर डिस्काउंट मिल रहा है।
  • यह डिस्काउंट ऑफर 26 अप्रैल तक चलेगा।
  • prime Music का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon Prime Video एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। इस पर शाहरुख खान की अभिनीत पठान मूवी से लेकर शाहिद कपूर के अभिनय वाली फर्जी जैसी मूवीज मौजूद हैं। ऐसे ही ब्लॉकबस्टर मूवीज और दमदार OTT देखने के लिए प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। लेकिन आज हम एक ऐसी डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद 1649 रुपये वाले प्लान को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं इस स्पेशल ऑफर के बारे में।

Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन के तहत सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस नहीं मिलता है। बल्कि फास्ट डिलिवरी यानी वन डे डिलिवरी, ऑफर व डील्स का अर्ली एक्सेस और Prime Music का सब्सक्रिप्शन आदि मिलेगा।

Amazon Prime Video की खूबियां

Amazon Prime Video के अंदर यूजर्स को 5 प्रोफाइल बनाने का ऑप्शन मिलता है, जिसकी मदद से अलग-अलग तरह की रुचि रखने वाले यूजर्स अपनी-अपनी कैटेगरी में जा सकते हैं और वे फिल्म देख सकते हैं। इसमें बच्चों के लिए अलग से किड्स कैटेगरी मौजूद है।

Amazon Prime Video का ऑफर्स और प्लान

Amazon पर प्राइम वीडियो का एक पोस्टर लिस्टेड है। इस ऑफर में एक पोस्टर लिस्टेड हैं, जिसमें लिखा है कि जॉइन प्राइम सिर्फ 1499 रुपये में और पाएं 150 रुपये का कैशबैक। इससे पहले यह फोन 1649 रुपये है। यह प्लान सिर्फ 26 अप्रैल 2023 तक चलेगा।

Amazon Prime Video का मंथली प्लान भी मौजूद

Amazon Prime Video यूजर्स की सहूलियत के लिए अलग-अलग प्लान देता है। यूजर्स 1 महीने के लिए 179 रुपये में प्लान खरीद सकता है। इसमें 4K UHD वीडियो क्वालिटी देखने को मिलती है। प्राइस वीडियो का मोबाइल प्लान 599 रुपये का है।