comscore

Xiaomi TV A सीरीज की भारत में सेल शुरू, जानिए कीमत और मिलने वाले ऑफर

Xiaomi TV A सीरीज की सेल लाइव हो गई है। स्मार्ट टीवी खरीदने वाले ग्राहकों को बैंक डिस्काउंट के साथ सस्ती ईएमआई मिलेगी। इस लाइनअप के टीवीज में शानदार डिस्प्ले और 20W के स्पीकर दिए गए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 25, 2023, 04:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi TV A सीरीज की सेल भारत में शुरू हो गई है।
  • स्मार्ट टीवी की खरीद पर बैंक डिस्काउंट से लेकर सस्ती ईएमआई तक मिलेगी।
  • Xiaomi TV A सीरीज को हाल ही में लॉन्च किया गया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi की लेटेस्ट Smart TV A सीरीज की सेल भारत में शुरू हो गई है। इस लाइनअप के स्मार्ट टीवी को ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकता है। इच्छुक ग्राहकों को टीवी की खरीद पर बैंक डिस्काउंट से लेकर किफायती EMI तक मिलेगी। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टीवी में एचएफडी प्लस रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, टीवी में 20W के स्पीकर और 8GB तक की स्टोरेज दी गई है। आपको बता दें कि स्मार्ट टीवी ए सीरीज को कुछ दिन पहले भारत में पेश किया गया था। news और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Xiaomi TV A सीरीज की कीमत और ऑफर

Xiaomi Smart TV A सीरीज के 32 इंच वाले टीवी की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है, जबकि 40 इंच वाला वेरिएंट 22,999 रुपये और 43 इंच वाला मॉडल 24,999 रुपये में मिल रहा है। अब ऑफर की बात करें, तो ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही 5,000 रुपये तक का ट्रेवल वाउचर भी मिलेगा। news और पढें: Diwali 2025: इस दिवाली इन 10 स्मार्ट गैजेट्स से कराएं घर की सफाई, घंटों का काम मिनटों में होगा खत्म

Xiaomi TV A सीरीज के स्पेसिफिकेशन

इस सीरीज में 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच के स्मार्ट टीवी मौजूद हैं। इन टीवी के डिस्प्ले का डिजाइन बेजल लेस है। 32 इंच वाले टीवी में एचडी रेजलूशन मिलता है, जबकि 40 इंच व 43 इंच वाले टीवी में FHD+ पैनल दिया गया है। इनका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इनमें 1.5GB तक की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

वॉइस असिस्टेंट

कंपनी ने लेटेस्ट स्मार्ट टीवी सीरीज में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। इससे यूजर्स को टीवी में बेहतर कनेक्टिविटी और फुल कंट्रोल मिलेगा। वहीं, ये स्मार्ट टीवी गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इन टीवी में क्विक वेक और म्यूट जैसे फीचर मिलते हैं।

बेहतर साउंड के लिए शाओमी टीवी ए सीरीज के टीवी में 20W के दमदार स्पीकर दिए गए हैं, जो Dolby Audio और DTS Virtual: X लैस हैं। साथ ही, स्मार्ट टीवी में बेहतर गेमिंग के लिए ऑटो-लो लेटेंसी मोड (ALLM) मिलता है।

कनेक्टिविटी

शाओमी के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिहाज से डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ वर्जन 5 दिया गया है। साथ ही, टीवी में दो एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है।

अगले महीने लॉन्च होगी यह स्मार्ट टीवी सीरीज

शाओमी ने बीते सोमवार को Xiaomi Smart TV X सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस की थी। कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्ट टीवी सीरीज को 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स को स्मार्ट टीवी में बड़ी स्क्रीन से लेकर दमदार स्पीकर तक मिलेंगे।