comscore

Redmi A2 और Redmi A2+ की पहली सेल आज, जानें कीमत और मिलने वाले ऑफर

Redmi A2 और Redmi A2+ की आज पहली सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। ग्राहक इन दोनों डिवाइस को आधिकारिक वेबसाइट और Amazon India से सस्ते में खरीद सकेंगे। इन फोन्स की कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: May 23, 2023, 10:50 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi A2 और Redmi A2+ की आज पहली सेल आयोजित होने वाली है।
  • दोनों डिवाइस की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
  • रेडमी ए2 और ए2 प्लस की खरीद पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi A2 और Redmi A2+ की आज यानी 23 मई को पहली सेल आयोजित होने वाली है। यह सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और दोनों डिवाइस को आकर्षक ऑफर के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट व ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीदा जा सकेगा। आइए नीचे खबर में जानते हैं दोनों डिवाइस की कीमत, ऑफर और फीचर के बारे में विस्तार से… news और पढें: Redmi A3 फोन 6GB RAM के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 7000 रुपये से भी कम

Redmi A2 सीरीज की कीमत और ऑफर

सबसे पहले Redmi A2 की बात करें, तो यह 2GB+32GB स्टोरेज, 2GB+64GB स्टोरेज और 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इनकी कीमतें क्रमश: 6,299 रुपये, 6,799 रुपये और 7,999 रुपये है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 300 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। HDFC व Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI विकल्प चुनने पर 500 रुपये की छूट मिल रही है। news और पढें: Redmi A3 भारत में जल्द होगा लॉन्च, कीमत और स्पेसिफिकेशन सब लीक

Redmi A2+ ग्राहकों के लिए 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट में अवेलेबल है। इसकी कीमत 8,499 रुपये है। इस मोबाइल पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, डिवाइस पर सस्ती ईएमआई भी ऑफर की जा रही है। news और पढें: Redmi A3 फोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, BIS सर्टिफिकेशन से मिले संकेत

Redmi A2 और Redmi A2+ में मिलने वाले फीचर

रेडमी ए2 और रेडमी ए2 प्लस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स हैं। दोनों मोबाइल फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका साइज 6.52 इंच है। इनकी स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट और 720 x 1600 पिक्सल रेजलूशन सपोर्ट करती है। दोनों में पावर के लिए MediaTek Helio G36 चिपसेट के साथ-साथ 4GB RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही, 3GB वर्चुअल रैम भी मिलती है। वहीं, ये स्मार्टफोन्स लेटेस्ट Android 13 Go Edition पर काम करते हैं।

फोटो क्लिक करने के लिए रेडमी ए2 और ए2 प्लस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8MP का मेन लेंस और एक QVGA सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिलता है। इन दोनों मोबाइल की बैटरी 5000mAh की है, जिसे 10W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है।

अन्य स्पेक्स

रेडमी ए2 स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है, जबकि इसके अपग्रेडेड मॉडल यानी Redmi A2+ की स्टोरेज 1TB तक बढ़ सकती है। इसके अलावा, फोन्स में कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ, डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस और ऑडियो जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।

Redmi Note 12 Turbo 5G की डिटेल

शाओमी ने इस साल मार्च के अंत में Redmi Note 12 Turbo 5G स्मार्टफोन को पेश किया था। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। OLED डिस्प्ले वाले इस मोबाइल में Dolby Vision और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। फोन में Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर, LPDDR5 RAM और UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

इसके अलावा, हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 64MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है, जबकि सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 13 पर काम करता है।

Redmi Note 12 Turbo में 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जिसे 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। साथ ही, फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, NFC, वाई-फाई, ब्लूटूथ और USB टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।