29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi Fan Festival Sale: बड़ी स्क्रीन वाले Smart TV पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, सस्ते में लाएं घर

शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर Xiaomi Fan Festival सेल चल रही है, जिसमें बड़ी स्क्रीन वाले कई टीवी शामिल हैं। इनपर बंपर ऑफर दिए जा रहे हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 07, 2023, 05:08 PM IST

smart tv (3)

Story Highlights

  • Xiaomi Fan Festival सेल जारी है।
  • शाओमी की शानदार सेल में स्मार्ट टीवी पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • सेल के दौरान इन टीवी को किफायती ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर Xiaomi Fan Festival सेल चल रही है। इस शानदार सेल में स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट और स्मार्ट टीवी तक पर जबरदस्त ऑफर दिए जा रहे हैं। अगर आप अपने घर के लिए नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको इस खबर के माध्यम से फैन फेस्टिवल सेल में अवेलेबल चुनिंदा टीवी के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकेंगे। आइए इन टीवी पर डालते हैं एक नजर…

Redmi Smart TV 4K Ultra

रेडमी के इस स्मार्ट टीवी में 43 इंच का डिस्प्ले है। इसमें HDR, Vivid पिक्चर इंजन और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, टीवी में 30W के डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट करने वाले स्पीकर दिए गए हैं। इसकी कीमत 25,999 रुपये है। ऑफर की बात करें, तो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

साथ ही, पेटीएम वॉलेट से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। यही नहीं टीवी को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

Xiaomi Smart TV X

शाओमी इस स्मार्ट टीवी की कीमत 32,999 रुपये है और इसपर ICICI बैंक 1500 रुपये तक की छूट दे रहा है। इसके अलावा, टीवी की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिलेगा। इतना ही नहीं टीवी पर 10 दिन की रिप्लेसमेंट स्कीम और फ्री डिलीवरी भी मिल रही है। ग्राहकों से इंस्टॉलेशन चार्ज भी नहीं लिया जाएगा।

अब फीचर पर आएं, तो यह टीवी 50 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इसमें 30W पावरफुल स्पीकर हैं, जो Dolby Atmos सपोर्ट करते हैं। साथ ही, टीवी में ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट भी दिया गया है। वहीं, यह टीवी एंड्रॉइड टीवी 10 ओएस पर काम करता है।

Redmi Smart TV X55

रेडमी का यह स्मार्ट टीवी सेल में 37,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसकी कीमत में 75 प्रतिशत का डिस्काउंट शामिल है। इसके अलाव, ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये तक का डिसकाउंट मिल रहा है।

TRENDING NOW

साथ ही, टीवी पर सस्ती ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी ने 55 इंच स्क्रीन वाले टीवी में ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। यह टीवी दमदार स्पीकर और एचडीएमआई पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर से लैस है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language