
Xiaomi 14 Ultra को मार्च में लॉन्च किया गया था। आज यानी 11 अप्रैल को इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की पहली सेल है, जो कि ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से लाइव होगी। इस दौरान फोन खरीदने पर 4 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, हैंडसेट पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी मिलेगी। प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो स्मार्टफोन क्वालकॉम के सबसे तगड़े प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ आता है। इसमें 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और एंड्रॉइड 14 का सपोर्ट मिलता है। इसकी बैटरी 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Xiaomi 14 Ultra की कीमत 99,999 रुपये है। इस कीमत में 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस पर फोन पर चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5000 रुपये की छूट दी जा रही है। स्मार्टफोन पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल रहा है। इतना ही नहीं डिवाइस पर नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर की जा रही है।
It’s almost time!
Only 1 day left until we uncover the magic of the #Xiaomi14Ultra.Make sure to get your hands on the pinnacle of mobile optics on 11th April at 12 noon!
Know more: https://t.co/ZSAMHWYOLS#SeeItInNewLight pic.twitter.com/tCaZfTCbQW
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) April 10, 2024
शाओमी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। सीमलेस वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस हैंडसेट में 6.73 इंच का QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है, जो HDR10+ और Dolby Vision से लैस है। इसका रेजलूशन 3200 x 1440 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
जबरदस्त फोटो क्लिक करने के लिए शाओमी 14 अल्ट्रा में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसे Leica ने तैयार किया है। इस सेटअप में पहला 50MP का मेन, दूसरा 50MP का टेलीफोटो जूम लेंस, तीसरा 50MP का Sony IMX858 सेंसर और चौथा 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है।
शाओमी 14 अल्ट्रा में 5,300mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 80W वायरलेस चार्जिंग मिलती है। सुरक्षा के लिहाज से फोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही, डिवाइस में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language