comscore

Vivo Y27 और Vivo T2 फोन हुए सस्ते, जानें नई कीमत और फीचर

Vivo कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन सस्ते कर दिए हैं। ये दो फोन Vivo V27 और Vivo T2 हैं। एक फोन की कीमत 1000 रुपये और दूसरा फोन 3000 रुपये सस्ता हो गया है। ये दोनों ही कंपनी के बजट फोन हैं। वीवो वाई27 फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। वहीं, वीवो टी2 फोन में 64MP कैमरा मिलता है। जानें फोन की नई कीमत।

Published By: Manisha | Published: Feb 01, 2024, 04:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo Y27 फोन 1000 रुपये हुआ सस्ता
  • Vivo T2 फोन 3000 रुपये हुआ सस्ता
  • नई कीमत साइट हुई लिस्ट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन सस्ते हो गए हैं। यह दो स्मार्टफोन Vivo Y27 और Vivo T2 हैं। दोनों ही फोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। वीवो वाई27 फोन में 6.64 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। वहीं, वीवो टी2 फोन 64MP कैमरे के साथ आता है। इस फोन की बैटरी 4,500mAh की है। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Vivo Y27 Price Cut in India

कंपनी ने Vivo Y27 के सिंगल 6GB RAM और 128GB मॉडल की कीमत 1000 रुपये कम कर दी है। इस मॉडल की कीमत 12,999 रुपये थी। वहीं, अब कंपनी ने फोन 1000 रुपये सस्ता कर दिया है। प्राइस कट के बाद फोन को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स


वहीं, दूसरी ओर Vivo T2 फोन दो वेरिएंट्स में आता है। फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 18,999 रुपये थी। वहीं, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल 20,999 रुपये में आता था। वहीं, अब प्राइस कट के बाद इन मॉडल्स को क्रमश: 15,999 रुपये और 17,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Vivo Y27 Specifications

Vivo Y27 के स्पेसिफिकेश की बात करें, तो इस फोन में 6.64 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Vivo T2 Specifications

Vivo T2 में 6.38 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,500mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।