
Vivo कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन सस्ते हो गए हैं। यह दो स्मार्टफोन Vivo Y27 और Vivo T2 हैं। दोनों ही फोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। वीवो वाई27 फोन में 6.64 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। वहीं, वीवो टी2 फोन 64MP कैमरे के साथ आता है। इस फोन की बैटरी 4,500mAh की है।
कंपनी ने Vivo Y27 के सिंगल 6GB RAM और 128GB मॉडल की कीमत 1000 रुपये कम कर दी है। इस मॉडल की कीमत 12,999 रुपये थी। वहीं, अब कंपनी ने फोन 1000 रुपये सस्ता कर दिया है। प्राइस कट के बाद फोन को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Get the latest vivo Y27 at an attractive new price! Don’t miss out, upgrade today!
Buy now ! https://t.co/zPy53nhZto
#vivo #ItsMyStyle #BuyNow pic.twitter.com/vHILI7mjdM
— vivo India (@Vivo_India) February 1, 2024
वहीं, दूसरी ओर Vivo T2 फोन दो वेरिएंट्स में आता है। फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 18,999 रुपये थी। वहीं, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल 20,999 रुपये में आता था। वहीं, अब प्राइस कट के बाद इन मॉडल्स को क्रमश: 15,999 रुपये और 17,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Vivo Y27 के स्पेसिफिकेश की बात करें, तो इस फोन में 6.64 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
Vivo T2 में 6.38 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,500mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language