
Vivo Y Series के कई स्मार्टफोन की कीमतें भारत में बदल गई हैं। हाल में कंपनी ने Vivo Y100 और Vivo Y100A स्मार्टफोन की भारतीय कीमतों में बदलाव किया था। अब वीवो ने Vivo Y16 स्मार्टफोन की नई कीमत अनाउंस कर दी है। कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती की है। कम दाम के साथ-साथ अब इस फोन को भारत में और भी कई बेनिफिट्स के साथ खरीदा जा सकता है। आइये, फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Vivo Y16 स्मार्टफोन अब भारत में 11,999 रुपये में मिल रहा है। यह फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। पहले फोन की कीमत 12,4999 रुपये थी। इसका मतलब है कि कंपनी ने फोन के दाम में 500 रुपये कम कर दिए हैं। कीमत कम करने के साथ-साथ कंपनी अन्य बेनिफिट दे रही है, जिसमें vivo V-Shield प्रोटेक्शन प्लान शामिल है।
फोन की नई कीमत Vivo India E-Store और बाकी रिटेल पार्टनर पर आज से लागू हो जाएगी।
Make a style statement while saving big!
The all-new vivo Y16 is now at an amazing price of just ₹11,999/-.Buy now!#vivo #vivoYSeries #vivoY16 #ItsMyStyle pic.twitter.com/qL2HiTrh5S
— vivo India (@Vivo_India) June 1, 2023
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 1600 x 720 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.51 इंच का फुल HD+ LCD (IPS) डिस्प्ले मिलता है। स्क्रीन की रिफ्रेश रेट 60Hz, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.99 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेशियो 20.9 प्रतिशत है। स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।
फोन में 13MP का मेन कैमरा और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 5MP के फ्रंट कैमरे से लैस है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मिलता है।
हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 4GB तक RAM के साथ 128GB तक स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
Vivo Y100 और Vivo Y100A स्मार्टफोन की कीमत अब 23,999 रुपये होगी। यह दाम फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के होंगे। वहीं, फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत 25,999 रुपये होगी। सिर्फ इतना ही नहीं कंपनी ने नई कीमतों के साथ नए बैंक ऑफर्स भी लाइव कर दिए हैं।
दोनों स्मार्टफोन को नई कीमतों के साथ आज 23 मई से खरीद के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इन्हें आप Flipkart व अन्य रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं। ICICI, SBI, Yes Bank, IDFC First Bank कार्ड के जरिए इन स्मार्टफोन्स को खरीदने पर 2,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language