02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo Y16 और Vivo Y56 स्मार्टफोन हुए सस्ते, जानें नई कीमत

Vivo Y16 और Vivo Y56 स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती कर दी गई है। नई कीमतें आज 14 अगस्त से कंपनी की साइट पर लाइव कर दी गई हैं। जानें नई कीमत और फीचर्स।

Published By: Manisha

Published: Aug 14, 2023, 03:46 PM IST

Vivo

Story Highlights

  • Vivo Y16 फोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस है
  • Vivo Y56 फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस है
  • दोनों फोन में मिलती है 5000mAh की बैटरी

Vivo कंपनी अपने दो बजट स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। यह दो स्मार्टफोन Vivo Y16 और Vivo Y56 है। फीचर्स की बात करें, तो Vivo Y56 फोन 6.58 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, वीवो वाई16 फोन में 6.51 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस है। दोनों ही फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं दोनों फोन की नई कीमतें।

Vivo Y16 and Vivo Y56 Price cut in India

कंपनी ने Vivo Y16 फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1000 रुपये कम कर दी है। यह वेरिएंट पहले 11,999 रुपये में मिलता था, लेकिन इसे अब 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका एक 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल मिलती है, जिसकी कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है। पहले इसकी कीमत 12,999 रुपये थी, लेकिन अब इसे 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

वहीं, दूसरी ओर Vivo Y56 स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पहले 19,999 रुपये थी, वहीं अब इसकी कीमत 1000 रुपये कम हो गई है। इसे अब ग्राहक 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

कीमत में की गई कटौती के साथ कंपनी ने कुछ बैंक ऑफर्स भी अनाउंस किए हैं। कंपनी ICICI, SBI, Yes Bank, Kotak, IDFC First Bank, Federal Bank, Bank Of Baroda और One card के जरिए फोन खरीदने पर 1000 रुपये का कैशबैक दे रही है। यह कीमतें आज 14 अगस्त से कंपनी की साइट पर लाइव हो गई है।

Vivo Y16 Specifications

Vivo Y16 के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.51 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन octa-core MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है। फोन को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर सामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। इसमें आपको दो Stellar Black और Drizzling Gold कलर ऑप्शन मिलते हैं।

TRENDING NOW

Vivo Y56 Specifications

वहीं, दूसरी ओर Vivo Y56 स्मार्टफोन में 6.58 इंच का (FHD+) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2408 × 1080 पिक्सल है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। इस फोन को Black Engine और Orange shimmer कलर ऑप्शन मिलते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language