Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 18, 2023, 12:47 PM (IST)
Vivo Y100 और Y100A स्मार्टफोन की कीमत एक बार फिर कम हो गई है। इससे पहले कंपनी ने मई महीने में दोनों स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की थी। वहीं, अब एक बार फिर से यह दोनों फोन सस्ते हो गए हैं। स्पेसिफिकेसन की बात करें, तो वीवो के फोन 6.38 इंच डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। वीवो वाई 100ए स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, वहीं वीवो वाई100 स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ आता है। आइए जानते दोनों स्मार्टफोन्स की नई कीमत। और पढें: 50MP कैमरा, 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले Vivo Y100 5G पर गजब Offer, मात्र 707 रुपये में लाएं घर
कंपनी ने Vivo Y100 और Vivo Y100A स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये कर दी है। वहीं, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये हो गई है। इससे पहले इन दोनों फोन को क्रमश: 23,999 रुपये और 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता था। और पढें: Vivo का नया फोन दमदार फीचर्स के साथ बाजार में देगा दस्तक! इतनी होगी कीमत
इतना ही नहीं कंपनी दोनों फोन पर बैंक ऑफर्स भी लेकर आई है। आप ICICI, SBI, Yes Bank और IDFC बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 2000 रुपये तक का कैशबैक भी ले सकते हैं। नई कीमतें आज 18 सितंबर से लागू हो गई हैं, जिन्हें आप Flipkart व Vivo India की वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं।
-6.38 इंच डिस्प्ले
-MediaTek Dimensity 900/Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर
-64MP प्राइमरी कैमरा
-16MP सेल्फी कैमरा
-4500mAh बैटरी
-44W फास्ट चार्जिंग
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो दोनों फोन 6.38 इंच डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिनका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, वीवो वाई100 फोन MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, वीवो वाई100ए फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का मेन, 2MP का सेकेंडरी और 2MP का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 16MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,500mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।