Vivo Y100 स्मार्टफोन को फरवरी महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। वहीं, Vivo Y100A फोन अप्रैल में लॉन्च हुआ था। अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है। बता दें, लॉन्च के वक्त वीवो वाई100 स्मार्टफोन को 24,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। वहीं, वीवो वाई100 फोन की कीमतों की जानकारी लॉन्च के वक्त रिवील नहीं की गई थी। अब कंपनी ने इन दोनों ही फोन को नई कीमतों के साथ मार्केट में उतार दिया है, जिसकी सेल आज 23 मई से शुरू हो गई है। Also Read - Vivo Y100A फोन 64MP कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन
Vivo Y100 and Vivo Y100A New Price in India
कंपनी ने ऐलान किया है कि Vivo Y100 और Vivo Y100A स्मार्टफोन की कीमत अब 23,999 रुपये होगी। यह दाम फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के होंगे। वहीं, फन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत 25,999 रुपये होगी। सिर्फ इतना ही नहीं कंपनी ने नई कीमतों के साथ नए बैंक ऑफर्स भी लाइव कर दिए हैं। Also Read - Vivo Y100 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
दोनों स्मार्टफोन को नई कीमतों के साथ आज 23 मई से खरीद के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इन्हें आप Flipkart व अन्य रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं। ICICI, SBI, Yes Bank, IDFC First Bank कार्ड के जरिए इन स्मार्टफोन्स को खरीदने पर 2,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। Also Read - लीक हुई Vivo Y100 की कीमत, इन धांसू फीचर्स के साथ जल्द होगा भारत में लॉन्च
Amp up your style and save up to ₹1,000/- on the all-new vivo Y100 and Y100A.
What’s more? Get an added cashback of ₹2,000/- on using cards of select banks.
Update, and upgrade today!
*T&C Apply#ItsMyStyle #ColorMyStyle #5G #vivoY100 #vivoY100A pic.twitter.com/y5V3CLFivn
— vivo India (@Vivo_India) May 23, 2023
Vivo Y100A Specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वीवो स्मार्टफोन में Android 13 बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.38 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं, डिस्प्ले में 1,300 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 8GB RAM वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलता है। इस तरह से फोन में आपको 16GB तक RAM का सपोर्ट मिलेगा। फोन की स्टोरेज 128GB और 256GB की है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेटअप में 64MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके अलावा, कैमरा सेटअप के दो सेंसर 2MP के हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 4,500mAh की है, जिसे 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन के बैक में कलर चेंजिंग बैक पैनल दिया गया है, जो कि सूरज की रोशनी में रंग बदलता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इस फोन में 5G, 4G, USB-C port, 3.5mm jack, WiFi और Bluetooth सपोर्ट मिलता है।
Vivo Y100 Specifications
इस फोन में 6.38 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 × 1080, पीक ब्राइटनेस 1300 nits और रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिवाइस HDR 10+ सर्टिफाइड है। सेल्फी कैमरा के लिए फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच दिया गया है। इसमें octa-core MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर मिल रहा है। इसके अलावा, फोन में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड FunTouchOS 13 पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही 2MP के दो सेंसर लगे हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। Vivo Y100 में 44W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में Type-C चार्जिंग पोर्ट, microSD कार्ड स्लॉट, 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है।