19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo X200 और X200 Pro की सेल भारत में शुरू, मिलेगा 9500 रुपये तक का डिस्काउंट

Vivo X200 सीरीज की सेल भारत में आज 19 दिसंबर से लाइव हो गई है। पहली सेल के दौरान फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। देखें डील।

Published By: Manisha

Published: Dec 19, 2024, 01:04 PM IST

Vivo X200 back

Vivo X200 और X200 Pro स्मार्टफोन की सेल भारत में शुरू हो गई है। यह कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज है। फीचर्स की बात करें, तो स्टैंडर्ड मॉडल 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं, प्रो मॉडल में 6.78 इंच का डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वीवो एक्स200 प्रो फोन 6000mAh बैटरी के साथ आता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, फीचर्स और सेल से जुड़ी डिटेल्स।

Vivo X200 and X200 Pro pricing and offers

सीरीज की सेल आज 19 दिसंबर से Vivo India और Amazon साइट पर शुरू हो गई है। कीमत की बात करें, तो कंपनी ने Vivo X200 फोन को दो मॉडल्स में पेश किया है। इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है। वहीं, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 71,999 रुपये है।

इस फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 6600 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। प्रो मॉडल के 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है। इस फोन पर 9500 रुपये तक का बैंक कार्ड डिस्काउंट दिया जा रहा है। स्टैंडर्ड मॉडल Natural Green और Cosmos Black कलर ऑप्शन में आता है। वहीं, प्रो मॉडल में Titanium Grey और Cosmos Black कलर ऑप्शन मिलता है।

Vivo X200 Pro, Vivo X200 Specifications

फीचर्स का रूख करें, तो ये दोनों ही फोन Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आते हैं। स्टैंडर्ड मॉडल में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, प्रो मॉडल 6.78 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। दोनों ही फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले में 4500 Nits तक की ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस हैं। फोन में 16GB तक RAM व 512GB तक की स्टोरेज मिलतीहै।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए प्रो मॉडल फोन में 50MP का Sony LYT-818 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 200MP का टेलीफोटो ISOCELL HP9 सेंसर OIS सपोर्ट के साथ आता है। स्टैंडर्ड मॉडल में 50MP Sony IMX921 1/1.56-inch प्राइमरी कैमरा, 50MP JN1 सेंसर और 50MP का Sony IMX882 टेलीफोटो सेंसर 3X जूम के साथ आता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों ही फोन में 32MP का फ्रंट सेंसर मौजूद है। Vivo X200 में 5800mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग मिलती है। वहीं, प्रो मॉडल में 6000mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language