Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 22, 2023, 04:03 PM (IST)
Vivo V27 Series को इस महीने की शुरुआत में 1 मार्च को भारत में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के प्रो मॉडल को कुछ सप्ताह पहले ही उपलब्ध करा दिया गया था। अब इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल Vivo V27 को सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। 22 मार्च की आधी रात से ही यूजर्स इस फोन को खरीद सकते हैं। इसकी प्री-बुकिंग पिछले सप्ताह 16 मार्च को शुरू हुई थी। वीवो का यह मिड बजट स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 के साथ लॉन्च होने वाला भारत का पहला फोन है। आइए, जानते हैं फोन की कीमत, फीचर्स और सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में… और पढें: Flipkart Big Saving Days Sale में सस्ते मिल रहे 64MP कैमरा वाले Vivo V Series के 5G फोन, जानें डिस्काउंट ऑफर
Vivo V27 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- नोबल ब्लैक और मैजिक ब्लू में घर ला सकते हैं। और पढें: शानदार मौका! 12GB RAM वाले Vivo V27 5G पर 2000 रुपये की छूट, Flipkart पर मिल रहा धमाल ऑफर
इस फोन को Vivo के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा Flipkart से खरीद सकते हैं। फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ICICI, HDFC और Kotak Bank के कार्ड से फोन खरीदने पर 2,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 3,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है।
Vivo V27 5G में 6.78 इंच का Full HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल डिजाइन को सपोर्ट करता है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 4,600mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 66W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP Sony IMX766V कैमरा मिलता है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है।