comscore

Vivo T4 Pro 5G की पहली सेल आज, यहां से खरीदने पर मिलेगी 3000 की गजब छूट

Vivo T4 Pro 5G की पहली सेल आज है। इस स्मार्टफोन को टी-सीरीज में जोड़ा गया है। इसमें 50MP कैमरा और 6500mAh बैटरी जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 29, 2025, 09:20 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo T4 Pro 5G टी-सीरीज का नया स्मार्टफोन है, जिसकी बिक्री आज यानी 29 अगस्त से लाइव होने वाली है। इस फोन को दोपहर 12 बजे Flipkart से डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा। टॉप फीचर की बात करें, तो फोन में Android 15 के साथ-साथ 12GB रैम और 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 90W फास्ट चार्जिंग वाली 6500mAh की बैटरी मिलती है। आइए फोन की कीमत और उस पर मिलने वाले ऑफर जानते हैं… news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

कीमत और ऑफर

Vivo T4 Pro 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। इस दाम में 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसके मिड व टॉप मॉडल यानी 8GB+256GB व 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 29,999 रुपये और 31,999 रुपये तय की गई है। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

डील पर नजर डालें, तो वीवो के इस स्मार्टफोन पर HDFC और SBI बैंक की ओर से फोन खरीदने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर 1,371 रुपये की EMI भी ऑफर की जा रही है। साथ ही, एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

Vivo T4 Pro 5G में मिलने वाले फीचर्स

Vivo T4 Pro में Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और Adreno 722 GPU दिया गया है। इसके साथ 12GB LPDDR4X रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन की स्क्रीन 6.77 इंच की है। यह क्वाड कर्व्ड है और इसका रेजलूशन 2392 × 1080 पिक्सल है। रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर Diamond Shield Glass लगा है।

कैमरा

वीवो ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का Sony IMX882 लेंस, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 2MP का डेप्थ लेंस है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इसके माध्यम से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

वीवो टी4 प्रो 5जी में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग से लैस है। वहीं, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन का साइज 163.53× 76.96× 7.53mm है। इसको IP68 + IP69 की रेटिंग दी गई है।