Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 05, 2025, 11:53 AM (IST)
Speakers Under 1000 on Amazon: घर में म्यूजिक सुनना हो या फिर मूवी देखनी हो, बढ़िया साउंड वाला स्पीकर मजा दोगुना कर देता है। भारतीय बाजार में अच्छी साउंड वाले स्पीकर की भारमार है। हम आपको यहां चुनिंदा ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें 1000 रुपये से कम में अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। इनमें गजब की साउंड के अलावा घंटों चलने वाली बैटरी और सीमलेस कनेक्टिविटी मिलती है। आइए देखते हैं टॉप-5 स्पीकर… और पढें: Portable Speakers Under 1000 on Amazon: RGB लाइट वाले फाडू स्पीकर, सस्ते में मिलेगी जबरदस्त साउंड
अमेजन के इस स्पीकर को रग्ड डिजाइन दिया गया है। इसकी बैटरी बैकअप टाइम 36 घंटे है। यानी कि यह सिंगल चार्ज में 36 घंटे तक काम करेगा। इसमें माइक भी मिलता है, जिससे कॉलिंग की जा सकती है। इसकी कीमत 619 रुपये तय की गई है।
Mivi Roam 2 स्पीकर का डिजाइन कॉम्पैक्ट है। इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसमें पावरफुल बास के साथ-साथ स्टूडियो क्वालिटी की साउंड और 24 घंटे चलने वाली बैटरी मिलती है। इसे अमेजन से 799 रुपये में खरीदा जा सकता है।
ZEBRONICS Sound Feast 90 पोर्टेबल स्पीकर है। बेहतर लुक देने के लिए स्पीकर में RGB लाइट दी गई है। इसमें Mic का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, वायरलेस स्पीकर में FM रेडियो से लेकर ब्लूटूथ 5.0 तक दिया गया है। इसकी कीमत 1699 रुपये है, मगर अमेजन पर 53 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे अब यह 799 रुपये में उपलब्ध है।
boAt Stone 135 में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। इसमें शानदार साउंड के लिए पावरफुल ड्राइवर दिए गए हैं। इसको IPX4 की रेटिंग मिली है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 11 घंटे चलती है। इसकी असल कीमत 1999 रुपये है। हालांकि, डिस्काउंट के साथ इसे 899 रुपये में घर लाया जा सकता है।
Portronics SoundDrum स्पीकर को इस तरह डिजाइन किया गया है, जिससे इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है और इसका उपयोग पार्टी और वर्कआउट के दौरान किया जा सकता है। इसका साउंड आउटपुट 12 वॉट का है। कनेक्टिविटी के लिए स्पीकर में ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। इसमें 360° Surround Audio मिलती है। इसकी कीमत 999 रुपये है।