Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 16, 2025, 12:04 PM (IST)
Smartphones under 16000: आज के समय में स्मार्टफोन मार्केट ढेरों ऑप्शन से भरपूर हैं। ऐसे में अगर नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बनाएं, तो ये सभी ऑप्शन कंफ्यूजन से भर देते है। ऐसी स्थिति में आप सबसे पहले अपना बजट देखें कि आपको किस रेंज का स्मार्टफोन चाहिए। अगर आप 10 हजार से महंगा व 20 हजार से सस्ता फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए 15000 से 16000 रुपये तक के फोन परफेक्ट रहेंगे। इन स्मार्टफोन को आप Amazon के जरिए सस्ते में खरीद सकते हैं। यहां देखें अमेजन पर 16 हजार से कम में मिलने वाले कुछ लेटेस्ट धाकड़ ऑप्शन। और पढें: 6000mAh बैटरी, IP64 रेटिंग और 50MP कैमरा वाले Vivo T3x 5G पर सुनहरी Deal, 440 रुपये महीना देकर लाएं घर
Realme NARZO 70 Turbo 5G स्मार्टफोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। और पढें: 50MP कैमरा, 8GB RAM और 44W फास्ट चार्जिंग वाले Realme फोन को हर महीने 679 रुपये देकर लाएं घर, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा Offer
Vivo T3x 5G स्मार्टफोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 13,349 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6000mAh की है।
Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन से 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।