
Samsung के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन मौजूद हैं। इन ही में से एक Samsung Galaxy Z Flip 4 है। अगर आप इस मोबाइल को खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। क्योंकि कंपनी इस वक्त अपने फ्लिप मोबाइल पर 20 हजार तक का डिस्काउंट दे रही है, जिसका फायदा उठाकर आप इसे बेहद कम कीमत पर घर ला सकते हैं। आइए गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 की कीमत और मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में जानते हैं…
सैमसंग का यह प्रीमियम स्मार्टफोन ऑफिशियल वेबसाइट पर 89,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी करते हैं, तो आपको 7000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, फोन पर 2000 रुपये का वेलकम डिस्काउंट कूपन और 4000 रुपये तक का Referal बेनेफिट भी मिलेगा।
इसके अलावा, आप पुराने फोन को जेड फ्लिप 4 के बदले एक्सचेंज कराते हैं, तो आपको कुल 7000 रुपये तक की छूट मिलेगी। इन सभी डिस्काउंट के साथ आप फोन को केवल 69,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट के अलावा, सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 पर 4,999 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर की जा रही है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन के प्राइमरी डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच है, जबकि सेकेंडरी स्क्रीन 1.9 इंच की मिलती है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम की स्नैपड्रैगन 8+ चिपसेट, 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल फोन Android 12 पर आधारित OneUI 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरे की बात करें, तो गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 में LED लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए फ्लिप स्मार्टफोन में 10MP का कैमरा मिलता है।
सैमसंग के इस मोबाइल में 3,700mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल में डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
आपको बता दें कि सैमसंग ने पिछले महीने Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 12,990 रुपये से शुरू होती है। 6.6 इंच के एलसीडी डिस्प्ले वाले मोबाइल में Exynos 1330 प्रोसेसर और वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है।
अब बैटरी पर आएं, तो इसमें 25W फास्ट फास्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language