comscore

Samsung Galaxy Tab S8 हो गया सस्ता, कंपनी ने कम कर दी कीमत

Samsung Galaxy Tab S8 टैबलेट सस्ता हो गया है। कंपनी ने इस टैब की कीमत 4000 रुपये कम कर दी है। यहां जानें नया दाम और फीचर्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 12, 2023, 06:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy Tab S8 हो गया सस्ता
  • 4000 रुपये कम हुई टैब की कीमत
  • 5G वेरिएंट का हुआ प्राइस कट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy Tab S8 टैबलेट की कीमत भारत में कम हो गई है। कंपनी ने इस साल जुलाई में Samsung Galaxy Tab S9 टैब लॉन्च किया था, जिसके बाद अब कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 को सस्ता कर दिया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग का यह टैब दो वेरिएंट में आता है, जिसमें WiFi और 5G मॉडल शामिल हैं। इसके अलावा, टैब में 11 इंच WQXGA डिस्प्ले के दिया गया है। साथ ही यह Snapdragon 8th Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। वीडियो कॉलिंग के लिए टैब में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ में एक 6MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। news और पढें: Amazon Samsung Galaxy Tab Fest: सैमसंग के महंगे टैबलेट्स पर छप्परफाड़ ऑफर, दोबारा नहीं मिलेगी ऐसी डील

Samsung Galaxy Tab S8 Price Cut in India

जैसे कि हमने बताया Samsung Galaxy Tab S8 दो वेरिएंट्स में आता है। टैब के WiFi वेरिएंट की कीमत कुछ महीनों पहले कम की गई थी। वहीं, इसका एक 5G मॉडल है, जिसकी कीमत में अब दिसंबर में कटौती की गई है। टैब के 128GB 5G वेरिएंट की कीमत 70,999 रुपये है। कंपनी ने अब इस मॉडल की कीमत 4000 रुपये कम कर दी है, जिसे अब आप 66,999 रुपये में खरीद सकते हैं। सैमसंग के इस टैब में Graphite, Silver और Pink Gold कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Samsung Galaxy Tab S8 Specifications

-11 इंच WQXGA डिस्प्ले
-Snapdragon 8th Gen 1 प्रोसेसर
-13MP रियर कैमरा
-12MP सेल्फी कैमरा
-8000mAh बैटरी

डिस्प्ले और कैमरा

Samsung Galaxy Tab S8 के फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 11 इंच WQXGA डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2560×1600 पिक्सल है। इसके अलावा, यह टैब Snapdragon 8th Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस टैब में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और 6MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए टैब में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

टैब की बैटरी 8000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैब में 5G और 4G LTE ऑप्शन मिलते हैं। साथ ही इसमें ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इस सैमसंग के इस टैब में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।