
Samsung Unpacked 2024 इवेंट के दौरान कंपनी अपनी नई फ्लैगशिप Samsung Galaxy S24 सीरीज लॉन्च करेगी। यह इवेंट 17 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। नए स्मार्टफोन के आने से पहले अब कंपनी ने मौजूदा सीरीज के 2 फोन सस्ते कर दिए हैं। ये दो फोन Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23+ हैं। कंपनी ने दोनों फोन की कीमत में पूरे 10,000 रुपये की कटौती कर दी है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस23 फोन 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जबकि प्लस मॉडल में 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है। स्टैंड मॉडल में 3900mAh बैटरी मिलती है, जबकि प्लस मॉडल 4700mAh बैटरी से लैस है। जैसे कि हमने बताया कंपनी 17 जनवरी को नई सीरीज के तहत Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra लॉन्च कर सकती है।
कंपनी ने Samsung Galaxy S24 सीरीज के आने से पहले Galaxy S23 और Galaxy S23+ की कीमत 10,000 रुपये कम कर दी है। पहले सैमसंग गैलेक्सी एस23 5जी के 128GB मॉडल की कीमत 74,999 रुपये थी। वहीं, 256GB मॉडल 79,999 रुपये में आता था। हालांकि, अब प्राइस कट के बाद इन मॉडल्स को क्रमश: 64,999 रुपये और 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वहीं, दूसरी ओर Samsung Galaxy S23+ फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये और 512GB मॉडल की कीमत 104999 रुपये थी। वहीं, 10 हजार की कटौती के बाद इन्हें 84,999 रुपये और 94,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन की नई कीमत Flipkart पर लाइव हो चुकी है।
फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy S23 फोन में 6.1 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, वहीं, प्स मॉडल में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, दोनों ही मॉडल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस हैं।
फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 10MP का सेकेंडरी और 12MP का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इन फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy S23 फोन की बैटरी 3900mAh की है, जबकि Samsung Galaxy S23+ मॉडल में 4700mAh की बैटरी दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language