
Samsung Galaxy Ring की आज यानी 14 अक्टूबर से प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इस स्मार्ट रिंग में फिटनेस का ध्यान रखने के लिए कई एक्टिविटी ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं। इस एडवांस रिंग में हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, स्मार्ट रिंग के जरिए स्ट्रेस व स्लीप को भी ट्रैक किया जा सकता है। बता दें कि कोरियन टेक जाइंट सैमसंग ने इस साल जुलाई में स्मार्ट रिंग को लॉन्च किया था।
Samsung Galaxy Ring को इच्छुक ग्राहक 1999 रुपये में सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन इंडिया (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) से प्री-बुक कर सकते हैं। इसके साथ कंपनी का वायरलेस चार्जर डुओ पैड भी मिल रहा है, जिसकी कीमत 4999 रुपये है। इसके जरिए ईयरबड्स, फोन और अन्य क्यूआई-सपोर्टेड डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक अपनी रिंग की भारतीय कीमत का ऐलान नहीं किया है।
सैमसंग की हाई-टेक रिंग का वजन 2.3 ग्राम है। यह अलग-अलग साइज में आती है। इसके फीचर्स पर नजर डालें, तो रिंग में सेहत का ध्यान रखने के लिए हार्ट-रेट मॉनिटर करने वाला सेंसर दिया गया है। इसके माध्यम से ब्लड में ऑक्सीजन के लेवल को मापा जा सकता है। इतना ही नहीं रिंग से स्ट्रेस (तनाव), स्टेप (कदम) और स्लीप (नींद) को भी ट्रैक किया जा सकता है।
यह स्मार्ट रिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर फिजिकल फिटनेस और एक्टिविटी से जुड़ी हर डिटेल देती है। इससे यूजर अपने सेहतर व फिटनेस का बेहतर तरीके से ध्यान रख सकते हैं। इसे Galaxy companion ऐप से एक्सेस किया जा सकता है।
टेक कंपनी सैमसंग ने पिछले महीने यानी सितंबर में Samsung Galaxy S24 FE को भारतीय बाजार में उतारा था। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Exynos 2400e SoC और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोन में 50MP का प्राइमरी, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 8MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 10MP का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 4700mAh की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language