comscore

Samsung Galaxy M17 5G फोन की सेल भारत में शुरू, 50MP कैमरा के साथ मिलेगा ये सब

Samsung Galaxy M17 5G फोन की सेल भारत में शुरू हो गई है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यहां जानें फोन की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Oct 13, 2025, 12:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy M17 5G फोन की सेल भारत में फाइनली शुरू हो गई है। इस फोन को कंपनी ने पिछले हफ्ते भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन मे 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, सेल ऑफर और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: आज रात 12 बजे से होगी शुरू, iPhone से लेकर Samsung तक सब मिलेगा सस्ता

Samsung Galaxy M17 5G Price in India, Availability

आज फाइनली Samsung Galaxy M17 5G फोन की सेल भारत में शुरू हो गई है। फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। वहीं, फोन के 6GB RAM मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM मॉडल 15,499 रुपये में आया है। इस फोन को आप आज 13 अक्टूबर से Amazon व Samsung साइट के जरिए खरीद सकेंगे। कंपनी ने फोन में Moonlight Silver और Sapphire Black कलर ऑप्शन पेश किए हैं। news और पढें: Samsung Galaxy M17 5G: AI फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ धाकड़ फोन, इतनी है कीमत

Samsung Galaxy M17 5G Specifications, Features

फीचर की बात करें, तो Samsung Galaxy M17 5G फोन में 6.7 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1,080×2,340 पिक्सल है। वहीं, इसमें 1100 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Samsung Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB RAM + 128GB तक की स्टोरेज मिलती है। news और पढें: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग वाले Samsung Galaxy F16 5G को 562 में घर लाने का मौका, Amazon का Deal

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50Mp का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, सेटअप में 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।