comscore

Samsung Galaxy M13 फोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

Samsung Galaxy M13 फोन को पिछले साल जुलाई में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। अब इन दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत कम हो गई है। नई कीमत कंपनी की साइट पर लिस्ट कर दी गई है।

Published By: Manisha | Published: Jul 25, 2023, 08:35 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy M13 फोन में मिलता है 50MP कैमरा
  • फोन में तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं
  • फोन की नई कीमतें कंपनी की साइट पर लिस्ट हो गई है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल जुलाई महीने में लॉन्च किया था। लॉन्च के लगभग एक साल बाद अब कंपनी ने फोन की कीमत में कटौती कर दी है। नई कीमत जानने से पहले फोन के फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग फोन 6.6-inch FHD+ LCD Infinity-V डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन Exynos 850 Octa-Core प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन की बैटरी 6000mAh की है। आइए जानते हैं फोन की नई कीमत और फुल फीचर्स की डिटेल्स। news और पढें: 6000mAh Battery Phone on Amazon: 6000mAh जंबो बैटरी वाले धाकड़ फोन, दाम 9000 रुपये से भी कम

Samsung Galaxy M13 Price cut in India

कंपनी ने Samsung Galaxy M13 4G वेरिएंट को पिछले साल दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया था। फोन के 4GB RAM + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये में थी। इसका 6GB RAM + 128GB वेरिएंट 13,999 रुपये में आता है। हालांकि, अब 1 साल बाद कंपनी ने फोन की कीमत 1000 रुपये कम कर दी है। अब आप 4GB RAM + 64GB वेरिएंट को 10,999 रुपये और 6GB RAM + 128GB वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीद सकेंगे। फोन की नई कीमत कंपनी की साइट पर लाइव कर दी गई है। यह फोन Aqua Green, Midnight Blue और Stardust Brown कलर ऑप्शन में आता है। news और पढें: Amazon Great Summer Sale 2024: मात्र 5,999 रुपये में खरीदें 6000mAh जंबो बैटरी फोन, बार-बार चार्ज करने की टेंशन खत्म

Samsung Galaxy M13 Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग फोन में 6.6 इंच का full-HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 480 nits ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2408 पिक्सल है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी है। इसके अलावा, फोन 8nm Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पर एक 5MP अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है।

Samsung Galaxy M13 फोन 6000mAh बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 15W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस बैटरी के साथ आपको फोन 24 घंटे से ज्यादा की इंटरनेट यूसेज, 23 घंटे से ज्यादा का वीडियो प्लेबैक और 62 घंटे से ज्यादा का टॉकटाइम प्रोवाइड करती है।