comscore

Samsung Galaxy F14 5G फोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

Samsung Galaxy F14 5G फोन 1,000 रुपये सस्ता हो गया है। इस फोन को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, जिसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है।

Published By: Manisha | Published: Nov 23, 2023, 01:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy F14 5G फोन 1000 रुपये हुआ सस्ता
  • फोन में मिलती है 6000mAh की बैटरी
  • Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस है सैमसंग फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन भारत में मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के 8 महीने बाद इस स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी गई है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 90Hz का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं सैमसंग का फोन अब कितना सस्ता हो गया है। news और पढें: 6000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy F14 5G फोन को सिर्फ 9,990 रुपये में खरीदें, यहां मिल रहा धांसू ऑफर

Samsung Galaxy F14 5G Price cut in India

कंपनी ने Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन के 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,990 रुपये में लॉन्च किया था। वहीं, 6GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 15,990 रुपये थी। 8 महीने बाद कंपनी ने फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती कर दी है। अब इन मॉडल्स को क्रमश: 13,990 रुपये और 14,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन में B.A.E. Purple, GOAT Green और OMG Black कलर ऑप्शन मिलते हैं। news और पढें: Amazon Deals: 6000mAh बैटरी वाले Samsung के 5G फोन्स पर धमाल डिस्काउंट

Samsung Galaxy F14 5G specifications

-6.6 इंच FHD+ डिस्प्ले

-octa-core Exynos 1330 प्रोसेसर

-6GB RAM

-128GB स्टोरेज

-50MP का प्राइमरी कैमरा

-6000mAh बैटरी

-25W फास्ट चार्जिंग

डिस्प्ले और प्रोसेसर

फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एफ14 5जी फोन में 6.6 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1080×2408 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है, जिसमें Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन दी गई है। इसके अलावा, यह फोन octa-core Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 13 बेस्ड OneUI 5.0 पर काम करता है।

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग के फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।