comscore

Samsung का यह स्मार्टफोन हुआ सस्ता, इसमें मिलती है 6000mAh की बड़ी बैटरी

Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन सस्ता हो गया है। अब यह डिवाइस ग्राहकों के लिए 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में अवेलेबल है। फीचर जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 24, 2023, 05:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy F13 की कीमत में 1000 रुपये की कटौती हुई है।
  • यह मोबाइल फोन कस्टमर्स के लिए 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है।
  • इस हैंडसेट में 6000mAh की जंबो बैटरी दी गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने F-सीरीज के बजट स्मार्टफोन Galaxy F13 की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की है। यह डिवाइस अब नई कीमत के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग के इस मोबाइल फोन को पिछले साल 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Samsung Galaxy F13 को सिर्फ 8,199 रुपये में लाएं घर, यहां मिल रहा तगड़ा Discount

Samsung Galaxy F13 की नई कीमत

Samsung Galaxy F13 को दो वेरिएंट 4GB RAM+64GB स्टोरेज और 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया था, जिनकी कीमतें क्रमश: 11,999 रुपये और 12,999 रुपये थी। हालांकि, अब प्राइस कट के बाद इसके 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये हो गई है। इस डिवाइस को Nightsky Green, Waterfall Blue और Sunrise Copper कलर में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। news और पढें: 6000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन, कीमत 15000 रुपये से कम

Samsung Galaxy F13 के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1080×2408 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 लगा है। पावर के लिए स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रा वाइड, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी और अन्य फीचर

सैमसंग गैलेक्सी एफ 13 में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें जीपीएस से लेकर ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट तक मिलता है।

हाल ही में लॉन्च हुआ यह फोन

सैमसंग ने इस महीने Samsung Galaxy S23 Ultra के BMW M Edition को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत KRW 1,727,000 (करीब 1,12,960 रुपये) होने की उम्मीद है। फीचर की बात करें, तो स्मार्टफोन में 6.8 इंच का QHD+ Edge डायनेमिक AMOLED 2X Super Smooth डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

इसके अलावा, हैंडसेट में 200MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। अन्य स्पेक्स पर नजर डालें, तो शानदार मोबाइल में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 1Tb तक की स्टोरेज दी गई है। साथ ही, फोन में फास्ट चार्जिंग वाली पावरफुल बैटरी मिलती है।