
Samsung Galaxy A05s Price cut in India: सैमसंग गैलेक्सी ए05एस स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के कुछ महीनों बाद अब कंपनी ने अपने इस बजट स्मार्टफोन को और भी ज्यादा सस्ता कर दिया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग के इस फोन में 6.7-inch FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग के इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की नई कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।
कंपनी ने Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,999 रुपये थी। वहीं, अब कंपनी ने इस फोन को 2000 रुपये सस्ता कर दिया है। इसे अब आप 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट वॉयलेट मिलते हैं। फोन की नई कीमत कंपनी की साइट पर लाइव हो गई है।
-6.7-inch FHD+ डिस्प्ले
-Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर
-6GB RAM और 128GB स्टोरेज
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-13MP का फ्रंट कैमरा
-5000mAh बैटरी
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Samsung Galaxy A05s फोन में 6.7-inch FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ कंपनी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language