23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy A05 हुआ सस्ता, यहां जानिए नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A05 भारत में सस्ता हो गया है। इसकी कीमत में 1000 से ज्यादा की कटौती की गई है। इसे पिछले साल बाजार में उतारा गया था। इसकी नई कीमत जानने के लिए नीचे आर्टिकल पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 01, 2024, 09:01 PM IST

Samsung Galaxy A05

Story Highlights

  • Samsung Galaxy A05 फोन सस्ता हो गया है
  • 2000 रुपये कम हुई है फोन की कीमत
  • फोन में 50MP का कैमरा मिलता है

Samsung Galaxy A05 Price cut in India: कोरियन टेक जाइंट सैमसंग ने A-सीरीज के गैलेक्सी ए05 को पिछले साल बजट सेगमेंट में पेश किया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत कटौती की है। इस डिवाइस को और भी कम दाम में खरीदा जा सकता है। मुख्य फीचर्स पर आएं, तो मोबाइल फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले से लैस है। इसका साइज 6.7 इंच है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy A05 की नई कीमत

Samsung Galaxy A05 के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब इसकी कीमत में 1300 रुपये की कटौती की गई है। इस प्राइस कट के बाद इस मॉडल को 8,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत में 2000 रुपये कट किए गए हैं। यह बिक्री के लिए 10,999 रुपये में उपलब्ध है। इसे 12,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था।

Samsung Galaxy A05 के स्पेसिफिकेशन

1. एचडी प्लस स्क्रीन
2. MediaTek Helio G85 चिपसेट
3. 50MP कैमरा
4. 8MP सेल्फी कैमरा
5. 128GB स्टोरेज
6. 6GB रैम
7. 5000mAh बैटरी
8. 25W फास्ट चार्जिंग
9. Android 13

सैमसंग गैलेक्सी ए05 लाइट ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर कलर में आता है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी-यू एचडी प्लस डिस्प्ले है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा दिया गया है, जबकि रियर में 50MP का मेन और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी डिटेल

सैमसंग के इस बजट मोबाइल में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी दिया गया है।

TRENDING NOW

सैमसंग रिंग

सैमसंग ने पिछले महीने आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में अपनी पहली गैलेक्सी रिंग को पेश किया था। इसमें एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से यूजर्स अपनी हेल्थ का ध्यान रख सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक रिंग की उपलब्धता और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language