
Samsung Galaxy A04s कंपनी का बजट स्मार्टफोन है। वहीं, अब कंपनी ने अपने इस सस्ते फोन को और भी ज्यादा सस्ता कर दिया है। नई कीमत रिवील करने से पहले स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग के इस फोन में 6.5-inch HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन में Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का रियर कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। आइए जानते हैं सैमसंग फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स।
कंपनी ने Samsung Galaxy A04s स्मार्टफोन को 13,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। यह दाम फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज का है। वहीं, अब कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत 1000 रुपये कम कर दी है। अब इसको आप 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन की नई कीमत Samsung India वेबसाइट पर लिस्ट हो गई है। कंपनी ने इस फोन को तीन कॉपर, ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया है।
-6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले
-90Hz रिफ्रेश रेट
-Exynos 850 प्रोसेसर
-50MP कैमरा
-5000mAh बैटरी
फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी ए04एस फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं, रेजलूशन 720×1560 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन octa-core Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में 4GB RAM दी गई। स्टोरेज के मामले में फोन में 64GB व 128GB ऑप्शन मिलते हैं। हालांकि, अभी 128GB मॉडल साइट पर आउट-ऑफ-स्टॉक है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।
Samsung Galaxy M34 5G फोन लॉन्च के बाद कंपनी ने पुराने Samsung Galaxy M33 5G फोन की कीमत 2000 रुपये सस्ती कर दी है। फोन के 6GB RAM व 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत पहले 18,999 रुपये और 8GB RAM व 128GB स्टोरेज को 20,499 रुपये थी। हालांकि, अब कंपनी ने 8GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, 6GB RAM वेरिएंट अभी कंपनी की साइट पर आउट-ऑफ-स्टॉक है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language