comscore

Samsung Black Friday Sale 2024 में पाएं गजब ऑफर, डिस्काउंट में मिल रहे कई प्रोडक्ट

Samsung ने Black Friday Sale 2024 अनाउंस कर दी है। इस सेल में सैमसंग के प्रोडक्ट्स पर कई धमाकेदार ऑफर मिल रहे हैं। फोन्स को भी ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 22, 2024, 11:17 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Black Friday Sale 2024: Flipkart के साथ-साथ Samsung ने भी Black Friday Sale अनाउंस कर दी है। इस सेल के तहत भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन और अन्य प्रोडक्ट पर धमाकेदार ऑफर्स मिल रहे हैं। इस लिस्ट में Samsung Galaxy के फोल्डेबल स्मार्टफोन भी शामिल है। कंपनी Galaxy Buds 3, Galaxy Buds 3 Pro और Galaxy Buds FE पर भी कैशबैक ऑफर मिल रहा है। डिस्काउंट और कैशबैक के साथ-साथ इन प्रोडक्ट को No Cost EMI पर खरीदा जा सकता है। आइये, ऑफर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने

Black Friday Sale में Samsung के प्रोडक्ट पर मिल रहे Offers

Black Friday Sale 2024 के तहत Samsung Galaxy Ultra पर 12000 रुपये तक कैशबैक और 10,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस मिल रहा है। इसे 59,999 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था। Galaxy Watch 7 को 8000 रुपये के कैशबैक या अपग्रेड बोनस के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। इसकी कीमत 29,999 रुपये से शुरू है। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

स्मार्टवॉच के अलावा, Galaxy Buds 3 pro को 19,999 रुपये में लाया गया था। इसे 5000 रुपये के कैशबैक या अपग्रेड बोनस के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, Galaxy Buds 3 पर 4000 रुपये का कैशबैक या अपग्रेड बोनस मिल रहा है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। Galaxy Buds FE पर 4000 रुपये का कैशबैक या अपग्रेड बोनस भी मिल रहा है।

इसके अलावा, Samsung Galaxy Z Flip 6 के साथ Galaxy Watch Ultra और Watch 7 पर 18000 रुपये तक का ऑफ है। इतना ही नहीं, सैमसंग की प्रीमियम फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S Series सेल में खरीदने पर स्मार्टवॉच पर 18 हजार रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। साथ ही, फोन को 4945.58 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है।

Galaxy Watch Ultra, Galaxy Watch 7, Galaxy Buds 3 Pro और Galaxy Buds 3 को No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। सस्ते में सैमसंग के ये प्रोडक्ट खरीदने का अच्छा मौका है।