19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme Pad 2 की पहली सेल आज, जानिए फीचर और मिलने वाले ऑफर

Realme Pad 2 की आज Flipkart पर पहली सेल आयोजित होने वाली है। ग्राहकों को टैब की खरीदारी करने पर बैंक डिस्काउंट से लेकर EMI तक मिलेगी। बता दें कि टैब को पिछले महीने लॉन्च किया गया था।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 01, 2023, 09:58 AM IST

realme pad 2

Story Highlights

  • Realme Pad 2 को पिछले महीने लॉन्च किया गया था।
  • इस टैबलेट की आज पहली सेल है।
  • ग्राहकों को टैब की खरीदारी करने पर बैंक डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।

रियलमी के लेटेस्ट Realme Pad 2 टैबलेट की आज पहली सेल है, जो कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर दोपहर बजे से शुरू होने वाली है। प्रमुख फीचर की बात करें, तो टैब में 11.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। इसमें 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, टैबलेट में 8,360mAh की जंबो बैटरी दी गई है। आइए खबर में जानते हैं रियलमी के टैबलेट की कीमत और मिलने वाली डील के बारे में…

Realme Pad 2 की कीमत और मिलने वाले ऑफर

Realme Pad 2 का 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में बिक रहा है। वहीं, इसके 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ICICI, SBI और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा, टैब पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी मिल रही है।

Realme Pad 2 में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन

Realme Pad 2 की बॉडी में मेटल का उपयोग किया गया है। इसमें 11.5 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 1200 x 2000 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 85.2 प्रतिशत है। पिक्चर क्लिक करने के लिए फ्रंट और रियर में 8MP का कैमरा दिया गया है।

स्मूथ फंक्शनिंग के लिए टैबलेट में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी रैम को 16GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

बैटरी और अन्य डिटेल

इस टैबलेट में 8,360mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसको 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में म्यूजिक के साथ 85.7 घंटे का बैकअप देती है, जबकि स्टैंडबाय मोड में 1347 घंटे का बैकअप मिलता है।

इस टैबलेट में कंटेंट सिंक और मल्टी-स्क्रीन जैसे फीचर दिए गए हैं। साथ ही, टैब में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स मिलते हैं।

Realme Pad की डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी पैड को साल 2021 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इस टैबलेट में 10.4 इंच का डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 360 निट्स है। इसका रेजलूशन 2000×1200 पिक्सल है। इस टैब में Media Helio G80 चिपसेट दी गई है। फोटोग्राफी के लिए टैब के रियर में HD कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।

TRENDING NOW

रियलमी पैड में 7100mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language