comscore

Realme P1 Pro 5G की पहली सेल आज, मिलेंगे जबरदस्त ऑफर, जानिए कीमत

Realme P1 Pro 5G को आज से खरीदा जा सकता है। इस फोन की पहली सेल Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस पर शानदार ऑफर मिलेंगे। फीचर्स पर आएं, तो डिवाइस में ओएलईडी डिस्प्ले से लेकर 5000mAh की जंबो बैटरी तक मिलती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 30, 2024, 10:10 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme P1 Pro 5G की आज पहली सेल है
  • सेल में फोन पर शानदार ऑफर मिलेंगे
  • यह मोबाइल फोन OLED स्क्रीन और 5000mAh बैटरी के साथ आता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme P1 Pro 5G को इस महीने की शुरुआत में पेश किया गया था। इस डिवाइस की आज यानी 30 अप्रैल को पहली सेल है। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो स्मार्टफोन में OLED एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वालकॉम के प्रोसेसर के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 50MP का कैमरा है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसका मुकाबला शाओमी, वीवो और ओप्पो जैसे स्मार्टफोन्स से होगा।

Realme P1 Pro 5G Price and Offers

रियलमी पी1 प्रो 5जी की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस डिवाइस के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 22,999 रुपये में मिलेगा। ऑफर्स पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन पर 2 हजार रुपये की छूट मिलेगी। हैंडसेट पर पांच प्रतिशत का कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई दी जाएगी।

Realme P1 Pro 5G Specifications

Realme P1 Pro 5G Android 14 बेस्ड Realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस में 6.7 इंच का ओएलईडी प्रो एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2412 x 1080 पिक्सल है। इसका टैच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इसमें पावर देने के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरा

फोटो क्लिक करने के लिए रियलमी पी1 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी

रियलमी पी1 प्रो में 5,000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 45W फास्ट चार्जर की मदद से तेजी से चार्ज किया जा सकता है। इसमें सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

अन्य डिटेल

रियलमी ने इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस वाले डुअल स्पीकर और एडवांस माइक दिया गया है, जो नॉइस कैंसिलेशन से लैस है।