comscore
News

Realme Narzo N53 फोन की रेगुलर सेल आज, मिलेंगे जबरदस्त ऑफर

Realme Narzo N53 की रेगुलर सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। आपको बता दें कि इस डिवाइस को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था।

Highlights

  • Realme Narzo N53 की रेगुलर सेल आज से शुरू होगी।
  • इस सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिलेंगे।
  • नार्जो एन 53 स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था।
realme (3)


Realme ने हाल ही में अपने लेटेस्ट डिवाइस Realme Narzo N53 की स्पेशल सेल का आयोजन किया था। अब कंपनी आज यानी 24 मई को इस स्मार्टफोन की रेगुलर सेल आयोजित करने जा रही है। यह सेल दोपहर 12 शुरू होगी और फोन को ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर व शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीदा जा सकेगा। आइए नीचे खबर में नार्जो एन 53 की कीमत और मिलने वाले ऑफर के बारे में जानते हैं… Also Read - Realme Narzo N53 की स्पेशल सेल आज, डिस्काउंट के साथ सस्ते में खरीदने का मौका

Realme Narzo N53 की कीमत और ऑफर

इस मोबाइल फोन के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8999 रुपये है। वहीं, इसके 6GB + 128GB मॉडल को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। Also Read - Smartphone Launched in Last Week in India: पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

फोन में मिलते हैं ये स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने Narzo N53 स्मार्टफोन में 6.74 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मूथ फंक्शनिंग व बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में Unisoc T612 4G प्रोसेसर के साथ-साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह मोबाइल लेटेस्ट Android 13 पर काम करता है। Also Read - Redmi A2+ vs Realme Narzo N53: 9000 रुपये से कम वाले इन दोनों फोन में क्या है अंतर?

शानदार फोटो क्लिक करने के लिए नार्जो एन53 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 50MP का प्राइमरी लेंस और दूसरा AI सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

अन्य फीचर पर आएं, तो यह मोबाइल फोन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सुविधा से लैस है। कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

अप्रैल में लॉन्च किया यह डिवाइस

स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने अप्रैल में Realme GT Neo 5 SE स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में उतारा था। इसमें 6.74 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 7+ Gen 2 चिपसेट दी गई है। साथ ही, मोबाइल में 16GB तक RAM और 1TB स्टोरेज मिलती है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।

जीटी निओ 5 एसई स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 64MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। वहीं, फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी डिटेल

रियलमी का यह डिवाइस 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5500mAh की बैटरी से लैस है। इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।

  • Published Date: May 24, 2023 10:42 AM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.