
Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन की सेल आज यानी 22 मार्च, 2024 शुरू हो जाएगी। इस हफ्ते की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की अर्ली वर्ड सेल लॉन्च वाले दिन से ही शुरू हो गई थी। हालांकि, आज फोन सभी लोगों के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। स्पेशल सेल में स्मार्टफोन खरीदने पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जाएगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन 50MP कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Realme Narzo 70 Pro 5G की सेल आज से लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। फोन दो वेरिएंट में आया है। इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन Glass Green और Glass Gold में आता है।
सेल में HDFC और ICICI बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये तक की छूट मिलेगा। बेस वेरिएंट पर 1000 और टॉप वेरिएंट पर 2000 की छूट है। इसका मतलब है कि फोन को 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे। साथ ही, Realme Buds T300 फ्री में दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, 10 हजार रुपये तक के Jio बेनिफिट्स मिलेंगे।
The Better Phone You Deserve #NARZO70Pro5G will be available in:
8GB+128GB will be priced at INR 18,999*
8GB+256GB at INR 19,999*
Get free #realmeBudsT300 worth INR 2,299.
The Early Bird Sale starts today at 6 PM.
Discover More: https://t.co/qrKeOt1yVz
*T&C Apply pic.twitter.com/3oF9PD2SqF
— realme narzo India (@realmenarzoIN) March 19, 2024
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400*1080 पिक्सल रेजलूशल वाला 6.7 इंच का HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन Dimensity 7050 5G प्रोसेसर से लैस है। इसमें 67W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में USB Type-C पोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language